Home » UP B.Ed Result 2025 : मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर, शिबा प्रवीण को मिला दूसरा स्थान; देखें टॉप-10 की पूरी लिस्ट

UP B.Ed Result 2025 : मिर्जापुर के सूरज पटेल बने टॉपर, शिबा प्रवीण को मिला दूसरा स्थान; देखें टॉप-10 की पूरी लिस्ट

B.Ed Result : बीएड प्रवेश काउंसलिंग जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी। छात्र जल्द ही counseling.upbed2025.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट मंगलवार को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया। मिर्जापुर के सूरज पटेल ने इस बार पूरे प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया है। भदोही की शिबा प्रवीण को दूसरा और जौनपुर की शिवांगी यादव को तीसरा स्थान मिला है।
UP B.Ed Result 2025: टॉप 10 की लिस्ट

रैंकनामजिला
1सूरज पटेलमिर्जापुर
2शिबा प्रवीणभदोही
3शिवांगी यादवजौनपुर
4प्रमोद कुमार यादवमऊ (घोसी)
5युगेश प्रसाद साहाअररिया (बिहार)
6रमेश कुमार शर्माशाहजहांपुर
7रविंदर कुमार त्यागीमेरठ
8विवेक शुक्लाउन्नाव
9अंजनी कुमार मिश्राअलीगढ़
10रामलोचन पटेलवाराणसी

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि परीक्षा का मूल्यांकन पूर्ण पारदर्शिता और तेज प्रक्रिया के साथ किया गया। शुचिता बनाए रखते हुए रिकॉर्ड समय में परिणाम तैयार कर अभ्यर्थियों के समर्पण का सम्मान किया गया है।

काउंसलिंग की तैयारी शुरू

अब बीएड प्रवेश काउंसलिंग जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी। छात्र जल्द ही counseling.upbed2025.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जल्द ही कट-ऑफ, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथियां और कॉलेज अलॉटमेंट की प्रक्रिया की जानकारी भी जारी की जाएगी।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से एक जून को प्रदेश के 69 केंद्रों पर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी। बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केंद्र पर 3,44,546 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें महिलाएं 1,96,700 एवं 1,47,846 पुरुष अभ्यर्थी थे।

Read Also: Kolhan University : 24 जून से चार जुलाई तक 12 केंदों पर शुरू होगी पीजी पहले सेमेस्टर की परीक्षा

Related Articles