पॉलिटिकल डेस्क, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। (UP election update) राज्यसभा चुनाव में आखिरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पार्टी विधायकों ने ही ‘खेला’ कर दिया है। सपा के तीन विधायक वोटिंग करने बीजेपी नेताओं के साथ विधानमंडल पहुंचे, जिसमें राकेश पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह हैं। तीनों ही सपा विधायकों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की बात कही है।
साथ ही सपा विधायक मनोज पांडेय ने भी वोटिंग से पहले मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के पक्ष में वोट कर दिया। इस तरह सपा विधायकों ने ही राज्यसभा चुनाव में अखिलेश यादव के समीकरण को बिगाड़ दिया है। सपा विधायक मुकेश वर्मा और हाकिम चंद्र बिंद ने भी बीजेपी के समर्थन में वोट किया है।
आठ विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
सपा के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है, जिसके चलते बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ का जीतना लगभग तय है। सपा के तीसरी कैंडिडेट आलोक रंजन की हार तय मानी जा रही है। सपा के जिन विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने का काम किया है, उनमें से कई अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।
अखिलेश यादव ने किया पलटवार (UP election update)
क्रॉस वोटिंग के मामले सामने आने के बाद अखिलेश यादव का करारा पलटवार सामने आया है। उन्होंने ऐसे विधायकों पर कार्रवाई की बात कही है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान पल्लवी पटेल पर बड़ा बयान दिया था। दरअसल, पल्लवी पटेल ने जया बच्चन और आलोक रंजन के उम्मीदवार बनाए जाने पर करारा हमला बोला था। उन्होंने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए राजनीति से हटने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा था।
वोटिंग को लेकर अखिलेश और पल्लवी के बीच बहस की भी बात सामने आई। ऐसे में अखिलेश से जब पूछा गया कि क्या पल्लवी सपा उम्मीदवार को वोट करेंगी, तो उन्होंने अंतरात्मा की बात छेड़ दी। वहीं, इस मामले पर पल्लवी पटेल ने खुद को पीडीए करार दिया है।
पल्लवी पटेल ने क्या कहा?
पल्लवी पटेल ने सपा उम्मीदवार को वोट देने के बाद बड़ी ही मजबूती से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं ही पीडीए हूं। उन्होंने कहा कि मेरे वजूद में धोखा नहीं है। मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मैंने पीडीए को वोट किया है। मैंने खुलकर और दिखा कर पीडीए उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को वोट किया है। मैं पीडीए में थी, हूं और भविष्य में भी रहूंगी। पीडीए मेरी आत्मा और जान है।
इसकी लड़ाई लड़ती रहूंगी। पल्लवी पटेल ने कहा कि वो हमेशा से पीडीए की लड़ाई लड़ती आई हैं और हमेशा पीडीए के साथ ही रहेंगी। उन्होंने कहा, “मेरी प्रतिबद्धता, मेरा वचन पीडीए हैं, मैं पीडीए हूं, मैंने शुरू से पीडीए की बात की और मेरा वोट भी पीडीए को ही गया है।” मेरे वजूद में धोखा नहीं है, मैं धोखा और गद्दारी नहीं कर सकती। मैंने खुलकर और दिखा कर रामजीलाल सुमन को वोट किया है।
READ ALSO: मिशन गगनयान के लिए चुने गए एस्ट्रोनॉट, जानिए इनके बारे में