Home » UP News: लखनऊ, आगरा, गोरखपुर सहित छह जिलों में अब मुफ्त होगा सीटी स्कैन, जानें कैसे मिलेगा लाभ

UP News: लखनऊ, आगरा, गोरखपुर सहित छह जिलों में अब मुफ्त होगा सीटी स्कैन, जानें कैसे मिलेगा लाभ

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आदेश जारी करते हुए बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा निशुल्क प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मरीजों की बढ़ती आर्थिक समस्याओं को ध्यान में रखकर लिया गया है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मरीजों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, कुशीनगर और रायबरेली जिलों के सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन (CT Scan) जांच को पूरी तरह से निशुल्क कर दिया है। अब इन छह प्रमुख जिलों के मरीजों को सीटी स्कैन के लिए 500 रुपये नहीं चुकाने पड़ेंगे, जो पहले रोगी कल्याण निधि के तहत लिया जाता था।

अब पूरे उत्तर प्रदेश में मुफ्त होगी सीटी स्कैन जांच

इस फैसले के साथ ही अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अस्पतालों में CT स्कैन जांच बिल्कुल मुफ्त होगी। यह सुविधा पहले से ही कई जिलों में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे राज्य भर में लागू किया गया है। लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, कुशीनगर और रायबरेली में अब कोई यूजर चार्ज नहीं। CT स्कैन जांच अब एक्सरे, पैथोलॉजी, और अल्ट्रासाउंड की तरह फ्री मेडिकल सुविधा में शामिल। फैसले से लाखों गरीब और जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की घोषणा

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आदेश जारी करते हुए बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा निशुल्क प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मरीजों की बढ़ती आर्थिक समस्याओं को ध्यान में रखकर लिया गया है।

मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी नई सौगात

प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज और कानपुर के दो चिकित्सा संस्थानों को ₹4.64 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। यह धनराशि मशीनरी खरीद, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर खर्च की जाएगी।

इन कॉलेजों में शामिल हैं

  • आगरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, झांसी
  • गोरखपुर, बांदा, आज़मगढ़, सहारनपुर, अंबेडकर नगर
  • जालौन, कन्नौज, बदायूं

Read Also: DDU Gorakhpur PG admission : डीडीयू गोरखपुर में पीजी आवेदन करने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी, अंतिम तिथि बढ़ी, जानें- कब खुलेगी करेक्शन विंडो

Related Articles