Home » UP News : IAS रिंकू सिंह राही का 36 घंटे में तबादला, वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने पर मच गया था बवाल

UP News : IAS रिंकू सिंह राही का 36 घंटे में तबादला, वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने पर मच गया था बवाल

IAS Rinku Singh : रिंकू सिंह राही ने तबादले की पुष्टि करते हुए कहा, “सफाई की जिम्मेदारी एसडीएम की नहीं होती, लेकिन मैंने समाज को एक संदेश देने की कोशिश की थी।

by Anurag Ranjan
IAS Rinku Singh doing sit-ups in front of lawyers, later transferred from SDM post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुवायां के एसडीएम के रूप में तैनात किए गए IAS Rinku Singh सिंह राही को ज्वाइन करने के मात्र 36 घंटे बाद ही पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध किया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब उनका वकीलों के सामने उठक-बैठक करने का वीडियो वायरल हो गया और पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।

28 जुलाई की रात को ली थी ज्वाइनिंग

IAS रिंकू सिंह राही ने 28 जुलाई की रात 11 बजे पुवायां में एसडीएम पद का कार्यभार संभाला था। अगले ही दिन 29 जुलाई को उन्होंने तहसील का निरीक्षण किया और उसी दौरान एक वकील के मुंशी को दीवार के पास लघुशंका करते हुए देखकर उससे उठक-बैठक लगवाई। इसके बाद वह धरने पर बैठे वकीलों के पास पहुंचे और उनकी शिकायतें सुनीं।

IAS Rinku Singh : स्वयं लगाई पांच बार उठक-बैठक

वकीलों ने बताया कि तहसील परिसर में शौचालय की हालत बेहद खराब है, जिससे मजबूरन लोग खुले में लघुशंका करते हैं। इस पर रिंकू सिंह राही ने कहा कि सफाई की जिम्मेदारी उनकी है और इसी बात को मानते हुए उन्होंने वकीलों के सामने कान पकड़कर खुद पांच बार उठक-बैठक लगाई। उनका यह कार्य समाज में जिम्मेदारी निभाने का संदेश देने के रूप में देखा गया, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

शासन ने लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला शासन तक पहुंचा। उच्च स्तर पर रिपोर्ट मांगी गई, और जांच के बाद शासन ने रिंकू सिंह को उनके पद से हटा दिया और उन्हें लखनऊ स्थित राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया।

IAS Rinku Singh ने दी प्रतिक्रिया

रिंकू सिंह राही ने तबादले की पुष्टि करते हुए कहा, “सफाई की जिम्मेदारी एसडीएम की नहीं होती, लेकिन मैंने समाज को एक संदेश देने की कोशिश की थी कि गलती किसी की भी हो, जिम्मेदारी तो अधिकारी की बनती है। ये मेरा पहला दिन था, फिर भी मैंने नैतिक जिम्मेदारी ली। तबादला एक प्रक्रिया है, सरकार जहां भेजेगी, वहां काम करूंगा।”

Read Also: Badaun Crime News : बदायूं में BJP नेता की हत्या, धारदार हथियार और ईंट से वार के मिले निशान

Related Articles

Leave a Comment