Home » टैरिफ पर ट्रंप का अड़ियल रवैया, टैरिफ को बताया “कड़वी दवा”

टैरिफ पर ट्रंप का अड़ियल रवैया, टैरिफ को बताया “कड़वी दवा”

पूरे देश में टैरिफ वॉर छेड़ने के बाद उन्होंने विदेशी सरकारों के सामने अप्रत्यक्ष रूप से यह भी प्रस्ताव भी रखा कि विदेशी सरकारों को टैरिफ हटाने के लिए "बहुत सारा पैसा" देना होगा।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने एक बयान में यह कहा कि विदेशी सरकारों को टैरिफ हटाने के लिए भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने टैरिफ को एक “कड़वी दवा” की तरह बताया। ट्रंप के अनुसार कभी-कभी कड़वी दवा पीना जरूरी हो जाता है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विश्वभर के अलग-अलग देशों पर अलग-अलग टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने के कारण वैश्विक बाजार में अस्थिरता देखी जा रही है। इसके साथ हीं अर्थव्यवस्था में भी जोखिम की आशंका बढ़ती जा रही है।

टैरिफ हटाने के लिए देना होगा “बहुत सारा पैसा”

पूरे देश में टैरिफ वॉर छेड़ने के बाद उन्होंने विदेशी सरकारों के सामने अप्रत्यक्ष रूप से यह भी प्रस्ताव भी रखा कि विदेशी सरकारों को टैरिफ हटाने के लिए “बहुत सारा पैसा” देना होगा। इस संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोप और एशिया के नेताओं से बातचीत भी की थी। अमेरिका इस सप्ताह 50% टैरिफ लगाने की तैयारी के लिए कमर कस चुका है। इस संबंध में यूरोप और एशिया के नेता अमेरिका से टैरिफ में छूट की अपील कर रहे हैं। ट्रंप के अनुसार कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।

अमेरिका की सेहत के लिए जरूरी टैरिफ

शेयर मार्केट की गिरावट से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए, डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि भले ही इसका प्रभाव फिलहाल बाजार पर पड़ रहा हो लेकिन, यह अमेरिका की दीर्घकालिक सेहत के लिए आवश्यक है। अमेरिकी शेयर मार्केट में आ रही भारी गिरावट के विषय में ट्रंप ने कहा कि शेयर मार्केट में आ रही भारी गिरावट की कोई चिंता नहीं है।

भारत के किस उद्योगपति को हो रहा कितना नुकसान
अरबपति कुल नेटवर्थ नुकसान
मुकेश अंबानी 87.6 बिलियन डॉलर 3.7 बिलियन डॉलर

गौतम अडानी 57.1 बिलियन डॉलर 3.3 बिलियन डॉलर
सावित्री जिंदल 33.6 बिलियन डॉलर 2.4 बिलियन डॉलर
शिव नादर 30.8 बिलियन डॉलर 1.6 बिलियन डॉलर
दिलीप शांधवी 26.1 बिलियन डॉलर 819 मिलियन डॉलर
साइरस पूनावाला 23.8 बिलियन डॉलर 39 मिलियन डॉलर
के मंगलम बिड़ला 20.4 बिलियन डॉलर 861 मिलियन डॉलर
राधाकिशन दमानी 17.2 बिलियन डॉलर 335 मिलियन डॉलर
उदय कोटक 14.8 बिलियन डॉलर 606 मिलियन डॉलर
रवि जयपुरिया 14.1 बिलियन डॉलर 679 मिलियन डॉलर

डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर बाजार की उड़ा दी धज्जियां

जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर पर कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार की धज्जियां उड़ा कर रख दी। राहुल गांधी ने आम जनता से पूछा कि कितने लोग स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करते है। कांग्रेस नेता ने जनता से कहा एक प्रतिशत से ज्यादा लोग शेयर मार्केट में निवेश नहीं करते है, यह आप लोगों का क्षेत्र नहीं हैं।

Read Also- टैरिफ वॉर के बीच भारत को अमेरिका से मिल सकती है बड़ी राहत

Related Articles