Home » रिपब्लिकन कन्वेंशन में ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर लगी मुहर

रिपब्लिकन कन्वेंशन में ट्रंप की राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर लगी मुहर

by Rakesh Pandey
USA ELECTION TRUMP 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : USA ELECTION TRUMP 2024 : रिपब्लिकन पार्टी ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की बैठक के पहले दिन डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक तौर पर 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

मिल्वाउकी में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत में ट्रंप को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई। ट्रंप चार दिनों तक चलने वाली इस बैठक के आखिरी दिन गुरुवार को प्राइम-टाइम भाषण के दौरान औपचारिक रूप से इस नामांकन को स्वीकार करेंगे। यह सम्मेलन हाल ही में पेंसिल्वेनिया में एक चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद आयोजित किया गया। इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप की जान बाल-बाल बच गई थी। हालांकि, कार्यक्रम में शामिल एक दर्शक की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्शक घायल हो गए थे।

बता दें कि हर चार वर्ष में आयोजित होने वाला रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन, डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की असफल कोशिश के बाद सुरक्षा के बीच सोमवार को शुरू हुआ। इस दौरान रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप के नाम का आधिकारिक ऐलान किया।

USA ELECTION TRUMP 2024 : आधिकारिक प्रत्याशी के तौर पर ट्रंप ने किया नामांकन

जानकारी के मुताबिक, मिलवाउकी में 18 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के तौर पर नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करेंगे और भाषण देंगे। ट्रंप रविवार शाम स्थानीय समय अनुसार करीब छह बजे मिलवाउकी पहुंचे थे। वहीं देश भर के 2,400 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में इकट्ठा हुए हैं। यहां उन्होंने ट्रंप के समर्थन में वोट करके फैसले की औपचारिक घोषणा की थी।

USA ELECTION TRUMP 2024 : ट्रंप बने तीसरी बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

यह तीसरी बार है जब ट्रंप को पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया है। इसके साथ ही ट्रंप पर खतरे को देखते हुए कन्वेंशन स्थल पर हजारों सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वहीं आयोजन स्थल तथा होटल और उसके आसपास जहां भी प्रतिनिधि ठहरे हुए हैं, उस स्थान को घेर लिया गया है।

इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप जब शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में थे, उसी समय उन पर एक हमला हुआ। एक 20 वर्ष हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह थोड़े जख्मी भी हुए और उनके दायीं कान के ऊपरी हिस्से पर चोट आई।

Read Also-Britain Election: ब्रिटेन में 4 जुलाई को होंगे चुनाव, सर्वे में सुनक की पार्टी हार की ओर

Related Articles