Home » Ranchi News: उषा मार्टिन के एमडी राजीव झंवर ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया पासपोर्ट

Ranchi News: उषा मार्टिन के एमडी राजीव झंवर ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया पासपोर्ट

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : उषा मार्टिन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव झंवर ने सोमवार को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया। राजीव झंवर हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं। विदेश यात्रा से पूर्व उन्होंने अदालत से पासपोर्ट विमुक्त करवाया था, जिसे अब नियमानुसार पुनः अदालत में जमा कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उषा मार्टिन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करीब 190 करोड़ रुपये के आयरन ओर (लोहा अयस्क) से जुड़े घोटाले में चार्जशीट दायर की है। शुरुआत में सीबीआई ने घाटकुरी माइंस से लीज से अधिक खनन और अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में दो अक्टूबर 2021 को ईडी ने टेकओवर करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग की प्राथमिकी दर्ज की।

इस केस में उषा मार्टिन के जीएम प्रमोद कुमार फतेपुरिया समेत कई अधिकारी आरोपित हैं। एजेंसियों का आरोप है कि कंपनी ने खदान की निर्धारित सीमा से अधिक खनन कर राज्य और केंद्र सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया।

READ ALSO: Ranchi Highcourt : जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड शशि भूषण दीक्षित की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट से खारिज



Related Articles