Home » UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बरेली-मुरादाबाद समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार

UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बरेली-मुरादाबाद समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार

UP Weather Alert : मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना अवदाब धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

by Anurag Ranjan
UP WEATHER ALERET : Heavy rain alert in UP, thunderstorms expected
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Weather Alert) दोबारा रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में दिनभर झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला अब 30 जुलाई तक जारी रहेगा।

आज यानी रविवार, 27 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश, बिजली की गरज और हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। खास बात ये है कि बारिश के साथ-साथ 25 से 35 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

UP Weather Alert : इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रविवार को जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें शामिल हैं…
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके।

इन जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर और कानपुर देहात।

UP Weather Alert : वेस्ट यूपी में भी बरसेंगे बादल

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।
फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा सहित बुंदेलखंड के कई हिस्सों में भी तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

बारिश का कारण बना यह सिस्टम

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बना अवदाब धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह सिस्टम 26 जुलाई को शाम 5.30 बजे पूर्वी मध्यप्रदेश में पेंड्रा रोड (छत्तीसगढ़) के करीब सक्रिय था। यह क्षेत्र उमरिया से 90 किमी, मंडला से 160 किमी और जबलपुर से 180 किमी दूर है।

पूर्वी यूपी में फिर सक्रिय होगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिस्टम अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा और एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन भारी बारिश (UP Weather Alert) की संभावना है।

पूर्वी यूपी में फिलहाल बारिश थोड़ी कम होगी, लेकिन 29 जुलाई से एक और चक्रवाती परिसंचरण बनने से वहां भी दोबारा बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।

Read Also: Jharkhand weather update : झारखंड मौसम अपडेट : भारी बारिश का अलर्ट, आपदा प्रबंधन हाई अलर्ट पर

Related Articles

Leave a Comment