देहरादून : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने अपनी तेज रफ्तार कार से तीन नाबालिग लड़कियों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दुर्घटना का विवरण और अधिकारी की गिरफ्तारी
कोटाबाग पुलिस चौकी के प्रभारी रमेश चंद्र पंत के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब तीन लड़कियां उत्तरायणी मेले से घर लौट रही थीं। वे कोटाबाग के अपर खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह की तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गईं। अधिकारी ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे जल्द ही पकड़ लिया गया।
मेडिकल रिपोर्ट और आरोपी अधिकारी की स्थिति
पुलिस ने बताया कि अधिकारी की चिकित्सा जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि वह शराब के नशे में था जब यह हादसा हुआ। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा और आक्रोश का माहौल बन गया।
मृत और घायल लड़कियों की पहचान
हादसे में मारे गए लड़की की पहचान माही बोरा (14) के रूप में हुई है, जबकि घायल लड़कियां कनक बोरा (17) और ममता भंडारी (15) हैं। तीनों लड़कियां कोटाबाग के नाथूनगर गांव की रहने वाली थीं। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां माही को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, कनक और ममता की हालत गंभीर बनी हुई है, और वे हल्द्वानी के साई अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
पुलिस कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के परिवारों की ओर से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि दुर्घटना के समय अधिकारी ने शराब पी रखी थी, और अब वह अपनी नशे की स्थिति में कानूनी कार्रवाई का सामना करेगा।