जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों गाड़ियों को आग लगाने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह रात में निकलता है और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगाकर फरार हो जाता है। मंगलवार देर रात जमशेदपुर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में इस प्रकार की घटना सामने आई है। बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं में शरारती तत्वों ने दो वाहनों में आग लगा दी। पहली घटना तो गोलमुरी थाना क्षेत्र की है। जहां भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के इनोवा में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। उनकी गाड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गई है। दूसरी घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है। जहां नर्स क्वार्टर के बाहर खड़ी वैगनआर गाड़ी में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने :
मिली जानकारी के अनुसार सोनारी की घटना में शामिल युवक की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। वैसे अहम सवाल यह है कि आखिर कौन है जो शहर की सड़कों पर घनी आबादी के बीच वाहनों में आग लगा रहा है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया इसे साजिश का हिस्सा :
उधर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है।
बागबेड़ा व मानगो में भी इस प्रकार की हो चुकी है घटना :
विदित हो कि शहर की सड़कों पर घनी आबादी के बीच वाहनों में आग लगाने की घटना इससे पहले भी घट चुकी है। बता दें कि इससे पूर्व बागबेड़ा और मानगो में इस तरह की घटना घट चुकी है। यहां भी बदमाश गाड़ियों में आग लगाकर फरार हो गए थे