रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में कचहरी चौक, मोरहाबादी एवं मेसरा क्षेत्र में व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड वाहनों, बिना परमिट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों के बिना चल रहे वाहनों की पहचान करना था।
अभियान के दौरान कुल 189 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 26 वाहनों के दस्तावेज अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पाए गए। इन नियमों के उल्लंघन पर संबंधित वाहन मालिकों से कुल 6,03,002 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की दिशा में एक गंभीर कदम है।
इसके अतिरिक्त, गंभीर रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से 4 वाहन मेसरा क्षेत्र से एवं 1 वाहन मोरहाबादी टीओपी क्षेत्र से जब्त किया गया, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित थानों में रखा गया है। प्रशासन द्वारा यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रखने की बात कही गई है, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।