‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म रिलीज होने के साथ ही आलोचनाओं का शिकार हो गई है। दरअसल, राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ‘मैडॉक फिल्म्स’ की ‘स्त्री’ से एक किरदार और डायलॉग इस्तेमाल किये गए थे। ये बात मैडॉक फिल्म्स को जमी नहीं। अब इसी मामले पर राज शांडिल्य ने मैडॉक फिल्म्स से सार्वजनिक माफी मांगी है।
राज ने एक पोस्ट में लिखा, “इस उल्लंघन से मैडॉक फिल्म्स और उनकी फिल्म को हुए किसी भी तरह के नुकसान के लिए हमें खेद है। हम मुद्दे को हल करने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं और अपनी फिल्म से उल्लंघन करने वाली सभी चीजों को हटाने की प्रक्रिया में है। हमने मैडॉक फिल्म्स की ‘स्त्री’ के किरदार और संवाद का इस्तेमाल किया है।”
भविष्य में नहीं होगी ऐसी गलती
राज ने अपने बयान के आखिर में कहा, “हम यह कंफर्म करते हैं कि भविष्य में इस तरह का कोई कंटेंट बिना अनुमति के इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हम आगे पुष्टि करते हैं कि हमारी फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” किसी भी तरह से मैडॉक फिल्म्स, उनकी “स्त्री” और “स्त्री 2” फ्रैंचाइजी या उसमें मौजूद किसी भी किरदार से जुड़ी नहीं है। इसके अलावा, हम “स्त्री”, “स्त्री 2″ या किसी भी संबंधित किरदार में किसी भी अधिकार का दावा नहीं करते हैं।”
दरअसल, पंद्रह अगस्त को रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2’ 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। यह इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है और उसी फिल्म के एक किरदार और डायलॉग का इस्तेमाल करने से ये मामला चालू हुआ और वही ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्देशक राज शांडिल्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए एक पोस्ट में कहा कि निर्माता ‘स्त्री’ फिल्म से संबंधित चीजों को 15 अक्टूबर तक हटा देंगे।