Home » ‘आमी जे तोमार’ परफॉर्म करते हुए स्टेज पर गिर पड़ीं विद्या बालन, फिर जो हुआ…

‘आमी जे तोमार’ परफॉर्म करते हुए स्टेज पर गिर पड़ीं विद्या बालन, फिर जो हुआ…

फिल्म के निर्माताओं ने फैंस और मीडिया के लिए मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में 'आमी जे तोमर 3.0' के लिए म्यूजिक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया था जहां माधुरी और विद्या ने ट्रैक पर डांस किया।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : भूल भुलैया 3 इस बार अपने पुराने फ्लेवर को नए कलेवर के साथ पेश कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला। शुक्रवार को फिल्म का गाना ‘आमी जे तोमार 3.0’ के नए वर्जन को लांच किया गया। इस दौरान विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर इस गाने को परफॉर्म किया। लेकिन परफॉरमेंस के बीच विद्या बालन गिर पड़ीं, और फिर उन्होंने कैसे खुद को संभाला ये चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, फिल्म के निर्माताओं ने फैंस और मीडिया के लिए मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में ‘आमी जे तोमर 3.0’ के लिए म्यूजिक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया था जहां माधुरी और विद्या ने ट्रैक पर डांस किया। परफॉर्म करते हुए अचानक विद्या मंच पर गिर गईं, लेकिन उन्होंने अपने गिरने पर ध्यान देने के बजाय, अपने डांस को बड़े ही ग्रेसफुली जारी रखा।

इसपर बात करते हुए विद्या ने कहा, ‘मेरे लिए माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करना सम्मान की बात है। उनके साथ एक फ्रेम में रहना और उनके साथ कदम से कदम मिलाना। मेरी बहन ने आज मुझसे कहा, ‘तुम उनके जैसा बनना चाहती थी और आज उनके साथ डांस कर रही हो, ये बहुत बड़ी बात है?’ इसपर मैंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, मैं आभारी हूं। तो मैंने बस वही सोचा और मुझे बड़ा मजा आया। किसी ने मुझसे पूछा-आप नर्वस नहीं हो? आज भी देखो गिर गई लेकिन फिर से आके मैंने परफॉर्म किया इनके भरोसे।”

फिर गूंजेगी श्रेया घोषाल की आवाज

आमी जे तोमार 3.0 को श्रेया घोषाल ने गाया है, और इसकी कोरियोग्राफी चिन्नी प्रकाश ने किया है। गाने के बोल समीर ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम और अमाल मलिक ने दिया है। यह ट्रैक भूल भुलैया में भी थी, जिसे करोड़ों लोगों ने पसंद किया था। इस गाने में विद्या का परफॉरमेंस और उनका ‘मंजुलिका’ वाला रूप बेहद पॉपुलर हुआ था।

इस बार भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। इनके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर, मनीष वाधवा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। देखना ये होगा कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के आगे भूल भुलैया कैसा प्रदर्शन करती है। दोनों एक ही दिन रिलीज हो रहे हैं।

Related Articles