स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलेंगे। 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए उन्होंने खुद को उपलब्ध रखा है। उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर कहा है कि गर्दन में खिंचाव के कारण वह सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी चोट
कोहली को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में गर्दन में हल्की चोट लग गई थी। उनका हाल जानने टीम के फिजियो ग्राउंड पर भी पहुंचे थे। उन्होंने लाल गेंद के प्रारूप में दिल्ली के लिए आखिरी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। पीटीआई से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।
घरेलू टूर्नामेंट में खेलना हुआ अनिवार्य
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों के लिए गुरुवार को टीम इंडिया के लिए नई नीतियां जारी की थीं। इसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया था। इसकी वजह से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन और केंद्रीय अनुबंध के लिए पात्र बने रहने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया है। कुछ खास परिस्थितियों में ही खिलाड़ी को इसमें छूट दी जाएगी।
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला था बल्ला
विराट का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्मीद के विपरीत खामोश रहा था। दौरे की शुरुआत में पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाने के बाद लगा था कि वह इस लय को बरकरार रख सकेंगे। लेकिन, बाकी मैचों में रन बनाने में वह विफल रहे। पांच मुकाबलों की नौ पारियों में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए और उनका औसत भी 23.75 रहा। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कोहली रणजी में अपना खोया फॉर्म हासिल कर सकेंगे या नहीं।
Read Also: Women’s Hockey India League : सूरमा क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-1 से हराया