Home » जमशेदपुर में मतदाता जागरूकता को निकली भव्य बाइक व कार रैली

जमशेदपुर में मतदाता जागरूकता को निकली भव्य बाइक व कार रैली

by Rakesh Pandey
Voter Awareness Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Voter Awareness Rally: सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन से बाईक एवं कार रैली का आयोजन किया गया।

रैली को आयकर, जमशेदपुर के प्रिंसिपल कमिश्नर शिशिर धमीजा, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया व उमेश कांवटिया, समाजसेवी रमेश अग्रवाल, राजन कमानी, ओमप्रकाश रिंगसिया, उदित अग्रवाल, स्मिता पारीख, चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और क्षमहासचिव मानव केडिया की गरिमामय उपस्थिति में रवाना किया गया।

Voter Awareness Rally: इन रास्तों से गुजरी रैली

बाइक रैली चैंबर भवन से प्रारंभ होकर बिष्टुपुर गोलचक्कर, स्ट्रेट माईल रोड, साकची गोलचक्कर, मिल्खीराम मार्केट, बाराद्वारी, भालूबासा, एग्रिको गोलचक्कर, गोलमुरी, बर्मामाइंस, जुगसालाई से होते हुए चैंबर भवन पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में चैंबर सदस्यों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान चैंबर सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘पहले मतदान-फिर जलपान’, ‘मतदाता अधिकार भी-कर्तव्य भी’, ‘सबको यह समझाना है-वोट डालने जाना है’, स्लोगन के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया।

Voter Awareness Rally: मतदान अवश्य करें : आयकर आयुक्त

अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की बाइक रैली का आयोजन करना व्यापारियों के जागरूकता को दर्शाता है। उन्होंने सभी से अपील किया कि देश को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

Voter Awareness Rally: ग्राहकों को प्रेरित करें दुकानदार : चैंबर अध्यक्ष

सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इस दौरान सभी जमशेदपुरवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए 25 मई को अपने बहुमूल्य मत का उपयोग करने और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से व्यापारी वर्ग को जागरूक होकर प्रतिष्ठान में आनेवाले ग्राहकों को मतदान के लिए प्रेरित करना होगा। साथ ही साथ उन्होंने प्रत्येक व्यापारी से आग्रह किया कि उन्हें अपने परिवार के साथ मतदान अवश्य करना है और साथ ही अपने कर्मचारियों, मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करना भी उनका दायित्व है।

सिंहभूम चैंबर के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एवं लोकतंत्र के महापर्व आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी से अपील की।

Voter Awareness Rally: इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय

बाइक रैली में मुख्य रूप से अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, रमाकांत गुप्ता, सन्नी संघी, अजय भालोटिया, अमित सरायवाला, अश्विनी अग्रवाल, अमीष अग्रवाल, आनंद चौधरी, हर्ष बाकरेवाल, मोहित मूनका, दिलीप कांवटिया, आकाश मोदी, अजय चेतानी, विष्णु गोयल, पीयूष गोयल, प्रीतम जैन, रोहित काबरा, दीपक चेतानी, कौशिक मोदी, उमेश खीरवाल, सांवरमल अग्रवाल, सतीश कुमार सिंह, महावीर मोदी, शंभू प्रसाद मूनका, बजरंग अग्रवाल (गोलमुरी) , अमित संघी, मनोज गोयल,

अनूप शर्मा, शुभम सेन, आलोक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, मंटू अग्रवाल, राहुल चौधरी, संजय शर्मा, दीपक शारडा, चंद्रकांत जटाकिया, रोहित अग्रवाल, लक्ष्य खीरवाल, आशुतोष काबरा, आकाश भदानी, हेमंत अग्रवाल, पारस रिंगसिया, हर्ष मूनका, अनंत मोहनका, कौशलकांत गुप्ता, रिषभ अग्रवाल, संजय खीरवाल एवं महिला व्यापारियों में गीता वगाड़िया, विनीता शाह, सिमरन सग्गू के अलावा अन्य शामिल थीं।

 

Read also:- अब मड हाउस में बैठे-बैठे दलमा की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

Related Articles