Home » Vyomika Singh Controversy: सीएम योगी ने रामगोपाल यादव के बयान को बताया सेना और राष्ट्र का अपमान

Vyomika Singh Controversy: सीएम योगी ने रामगोपाल यादव के बयान को बताया सेना और राष्ट्र का अपमान

सीएम योगी ने कहा,“यह वही मानसिकता है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है। लेकिन जनता इस विकृत जातिवादी सोच का करारा जवाब देगी।”

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Vyomika Singh Controversy) द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे न केवल भारतीय सेना के सम्मान के खिलाफ बताया, बल्कि देश की अस्मिता पर सीधा हमला करार दिया।

सेना को जाति के चश्मे से देखना दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम योगी

गुरुवार शाम सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, “सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।”

उन्होंने रामगोपाल यादव के बयान को संकुचित सोच बताते हुए कहा कि “एक वीरांगना बेटी को जाति की सीमा में बांधना सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का घोर अपमान है।”

वोट बैंक की राजनीति में सेना को घसीटना निंदनीय: सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, “यह वही मानसिकता है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है। लेकिन जनता इस विकृत जातिवादी सोच का करारा जवाब देगी।”

व्योमिका सिंह विवाद पर देशभर में तीव्र प्रतिक्रिया

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। देशभर में आम नागरिकों और रक्षा विशेषज्ञों ने इस बयान की आलोचना की है और इसे सेना के मनोबल के लिए घातक बताया है।

Read Also: Ballia News: 50 साल की महिला ने प्रेमी के चक्कर में कराई पति की हत्या, किए 6 टुकड़े, सिर की खोज जारी

Related Articles