Home » Bihar Naxal Arrest : बांका का वांछित नक्सली तारकेश्वर राय जमुई से गिरफ्तार, UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं कई मामले

Bihar Naxal Arrest : बांका का वांछित नक्सली तारकेश्वर राय जमुई से गिरफ्तार, UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं कई मामले

by Rakesh Pandey
wanted-naxalite-arrested-from-jamui-tarkeshwar-rai-bihar-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमुई। बिहार पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे वांछित नक्सली तारकेश्वर राय उर्फ खिताबी राय उर्फ तारो राय उर्फ फूलो राय को जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह नक्सली मुंगेर, खड़गपुर और बांका जिलों में UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कई गंभीर मामलों में वांछित था।


गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई, बाबा पहाड़ से गिरफ्तारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित नक्सली बाबा पहाड़ (देव स्थान) के पास किसी व्यक्ति से मिलने आने वाला है। इस सूचना के आधार पर C-COB चरकापत्थर और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। सामवाय प्रभारी अभिनव तोमर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर घेराबंदी कर निगरानी शुरू की।

थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसे सुरक्षाबलों ने मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान तारकेश्वर राय के रूप में स्वीकार की। वह खिताबी राय, सिताबी राय, तारो राय और फूलो राय जैसे कई नामों से पहचान बदलकर सक्रिय था।


खड़गपुर, मुंगेर और बांका में दर्ज हैं कई संगीन मामले

गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ खड़गपुर और मुंगेर थानों में UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) और Arms Act के तहत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा बांका जिले में उसके खिलाफ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा कुर्की-जब्ती का आदेश भी पहले ही जारी किया जा चुका था।


कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस, वर्षों से था फरार

गिरफ्तारी के बाद नक्सली को आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर चरकापत्थर थाना के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब आगे की विधिक प्रक्रिया में जुट गई है। तारकेश्वर राय की गिरफ्तारी को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और विभिन्न जिलों में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

Related Articles