देवघर। Deoghar Shravani Mela: सहसा उसे देखकर कोई भी इस भ्रम में पड़ जा रहा था कि वह पुलिस दारोगा है और मेले में उसकी ड्यूटी लगाई गई है। किसी को नहीं पता चला कि वह फिल्मी स्टाइल में फर्जी दारोगा बनकर मेले में पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को ठगने का काम कर रहा है। ऐसा फर्जीवाड़ा सुल्तानगंज श्रावणी मेला में देखने को मिला। सुल्तानगंज श्रावणी मेला में फर्जी दारोगा ड्यूटी करने का स्वांग रचता हुआ शातिर ठग को रंगे हाथों पकड़ा गया।
ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने की पूछताछ, नहीं दे पाया जवाब
दरअसल, सुल्तानगंज मेला क्षेत्र में एक व्यक्ति दारोगा बनकर पुलिस की वर्दी में घूम रहा था। यह देख ड्यूटी में तैनात ट्रेनी दारोगा ने उससे पूछ लिया कि वह किस बैच का है। उसे इस तरह के सवाल की उम्मीद नहीं थी लिहाजा इस सवाल पर सकपका गया और जवाब नहीं दे पाया। फिर इस ट्रेनी दारोगा को शक हो गया। उसने सुल्तानगंज थाने को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। थाने में लाया गया तो राज भी खुल गया। उसकी वर्दी तुरंत उतरवाई गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, खुल गया फर्जीवाड़ा
उस व्यक्ति ने अपनी पहचान शेखपुरा जिला के शाहपुर निवासी रोशन कुमार के रूप में दी। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जानकारी विधि व्यवस्था डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार को भी दे दी है। उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सुलतानगंज पुलिस आरोपित को लेकर भागलपुर स्थित उसके किराए के मकान पर भी गई।
कई लोगों को लगा चुका था चूना
फर्जी दारोगा घर में भी झूठ बोलकर पुलिस की वर्दी पहनकर श्रावणी मेला में पहुंचा था और ड्यूटी करने का स्वांग कर रहा था। श्रावणी मेला में खुद को दारोगा के रूप में प्रस्तुत कर कई लोगों को चूना भी लगा चुका था। इस फर्जी दारोगा की कहानी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस फर्जी दारोगा को सुलतानगंज पुलिस ने पड़कर कर विभिन्न अपराध छिपाने, छल करने, धोखाधड़ी में संलिप्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस मामले में पूछने पर बताया कि कई दिनों से शेखपुरा जिला के शाहपुर निवासी रोशन कुमार फर्जी दारोगा बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। उसे सुलतानगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है।
READ MORE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचीं