Home » Gorakhpur News: होली पर 19 घंटे होगी पानी की सप्लाई, शोभायात्राओं में भी तैनात रहेंगे पानी के टैंकर

Gorakhpur News: होली पर 19 घंटे होगी पानी की सप्लाई, शोभायात्राओं में भी तैनात रहेंगे पानी के टैंकर

जलकल के सहायक अभियंता सत्येश कुमार सिंह के अनुसार, पांडेयहाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में पानी के टैंकर तैनात किए जाएंगे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : होली पर शहरवासियों को इस बार पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम के जलकल विभाग ने होली के दौरान 19 घंटे की विशेष जलापूर्ति योजना बनाई है। शुक्रवार और शनिवार को सुबह 4 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और फिर शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अभियंताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि पानी की सप्लाई में किसी प्रकार की समस्या न आए।

शोभायात्राओं में भी पानी की व्यवस्था

जलकल के सहायक अभियंता सत्येश कुमार सिंह के अनुसार, पांडेयहाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में पानी के टैंकर तैनात किए जाएंगे। वहीं, शुक्रवार को भगवान नृसिंह की रंगभरी शोभायात्रा के दौरान पांडेयहाता, आर्यनगर चौक, नखास चौक, बक्शीपुर चौक, घंटाघर चौक, प्रेमचंद पार्क, एनडीआरएफ चरगांवा, गोरखनाथ मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।

विशेष जल आपूर्ति व्यवस्था

नगर निगम ने दीवान बाजार चौक, जाफरा बाजार, लालडिग्गी पार्क, नखास चौक, बक्शीपुर चौक और आर्यनगर चौक पर भी पानी की विशेष व्यवस्था की है, ताकि होली के दौरान कहीं भी जल संकट न उत्पन्न हो।

सफाई व्यवस्था पर ध्यान

होली और रमजान को देखते हुए नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारियां की हैं। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने बताया कि सभी 80 वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। खासकर होलिका दहन स्थलों और धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पानी का दुरुपयोग न करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि होली का त्योहार हंसी-खुशी और स्वच्छ माहौल में मनाया जा सके।

Read Also: Chandra Grahan 2025: कल लग रहे चंद्र ग्रहण का मेष से लेकर मीन राशि के लोगों पर क्या होगा प्रभाव? जानें एक क्लिक में

Related Articles