Home » बिहार में मौसम का हाल: राजधानी पटना समेत दर्जनों जिलों में जोरदार बारिश, चार दिनों तक कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

बिहार में मौसम का हाल: राजधानी पटना समेत दर्जनों जिलों में जोरदार बारिश, चार दिनों तक कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में मुसलाधार बारिश से शहरों में जलजमाव हो गया है। बारिश ने कई नगर निगमों की पोल खोलकर रख दी है। पटना, दरभंगा, पूर्णिया, खगड़िया, समेत कई जिलों के शहरी इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गये हैं। बिहार के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पटना के कई प्रमुख स्कूलों ने शुक्रवार को पठन-पाठन बंद रखने का आदेश दिया है।

बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई है ही लेकिन कई नगर निगमों की पोल खोलकर रख दी है। पटना, दरभंगा, पूर्णिया, खगड़िया और वैशाली समेत कई जिलों के शहरी इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गये हैं। जल निकासी नहीं होने के कारण टोले- मोहल्ले की सड़कों पर घुटने भर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

READ ALSO : तेजस्वी यादव पर सुनवाई टली : मानहानि केस में गुजरात के अहमदाबाद कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला, दे दी नयी तारीख

पिछले 24 घंटे से कई जिलों में हो रही बारिश से निचले इलाकों के लोग परेशान हैं। कई जगह पर जलजमाव की स्थिति है तो कई जगह पर कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बरसात से पूर्व नालों की सफाई नहीं होने से परेशानी और बढ़ गयी है। पटना के न्यू जगनपुरा बाइपास की सर्विस लेन, लंगरटोली इलाका, बाजार समिति रोड, पटना जंक्शन इलाके, गोला रोड समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

Related Articles