Home » पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात से तबाही, 4 की मौत, कई लोग घायल

पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात से तबाही, 4 की मौत, कई लोग घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

West Bengal Storm: भारतीय मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए देश के पूर्वोतर और उत्तरी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर हिस्सों में चक्रवात के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मौसम की मार रविवार को तब पड़ी, जब चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

West Bengal Storm: तूफान से धुपगुड़ी और मैनागुड़ी सबसे ज्यादा प्रभावित 

अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित शहर के अधिकांश हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं बहने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। इसके साथ ही बताया कि तूफान की वजह से राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपाकड़ी, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जहां कई एकड़ में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है। तूफान से धुपगुड़ी और मैनागुड़ी जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

West Bengal Storm: ममता बनर्जी ने क्या कहा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि प्रशासन जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहेगा, जो नुकसान हुआ है, उससे हम वाकिफ हैं। सबसे बड़ी क्षति जो हुई है, वो है जानमाल की हानि। मैं प्रशासन को उनके आपदा प्रबंधन प्रयासों के लिए धन्यवाद देती हूं। डॉक्टर, नर्स और अस्पताल कर्मचारी स्थिति को संभालने के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं। बचाव कार्य पहले ही खत्म हो चुका है।

West Bengal Storm: पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में तूफान से हुए नुकसान पर दुख जताया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। अधिकारियों से बात की और उनसे भारी बारिश से प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने को कहा। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपील करता हूं।

West Bengal Storm: असम में भी बारिश का असर

बता दें, कि असम के जोरहाट में भी बारिश का असर दिखा है। बिजली के खंभों ने तेज आंधी के सामने सरेंडर कर दिया है, रास्ते में पोल गिरे पड़े हैं। किसी के कच्चे मकान की छत टूटकर गिर चुकी है और सामान खुले आसमान के नीचे भीग रहे हैं। असम ही नहीं, बारिश और तूफान का कहर पूर्वोत्तर के कई राज्यों और पश्चिम बंगाल में भी दिखा। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में भी ऐसी ही तस्वीर दिखी है, जहां बारिश के साथ तेज आंधी से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। लोगों के कच्चे मकान टूटे पड़े हैं, घरों का सामान बिखरा पड़ा है, फसल बर्बाद हो चुकी है।

 

Read also:- नीता मुकेश अंबानी की एनएमएसीसी ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 10 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे देखने, जानिए क्या है?

Related Articles