Home » Chakradharpur Accident : पिकअप से टकराई बाइक, तीन घायल युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत, अस्पताल पर उठे सवाल

Chakradharpur Accident : पिकअप से टकराई बाइक, तीन घायल युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत, अस्पताल पर उठे सवाल

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में बोड़दा पुल पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने तीन युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आकाश बाजरा के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब तीनों युवक दूर-दूर झरना घूमकर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक एक पिकअप वाहन से जा टकराई।

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में बाइक सवार दुबराज तांती, रवि मुंडा और आकाश बाजरा घायल हो गए। तीनों चक्रधरपुर निवासी बताए जाते हैं। खरसावां जिले में स्थित दूर-दूर झरना घूमने गए थे। वापसी के दौरान बोड़दा पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप

हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्यवश, वहीं इलाज के दौरान आकाश बाजरा ने दम तोड़ दिया। उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी।

इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि आकाश बाजरा की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे बड़े अस्पताल में रेफर नहीं किया गया। यदि समय रहते उसे बेहतर इलाज के लिए किसी उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया होता, तो संभवतः उसकी जान बचाई जा सकती थी। लोगों का कहना है कि डॉक्टरों ने आकाश की गंभीर स्थिति का सही आकलन नहीं किया और उसे वहीं सामान्य उपचार दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की जवाबदेही तय करने की मांग की जा रही है।

Also Read : Chakradharpur News: नक्सलियों ने लगाया बैनर, रेल परिचालन ठप

Related Articles