Home » महिलाओं के बारे में ये क्या कह डाला धीरेंद्र शास्त्री ने, फिर विवादों में बागेश्वर धाम के बाबा

महिलाओं के बारे में ये क्या कह डाला धीरेंद्र शास्त्री ने, फिर विवादों में बागेश्वर धाम के बाबा

by Rakesh Pandey
Baba Dham Bageshwar News, Dhirendra Shastri say about women, Baba of Bageshwar Dham in controversies
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उन्होंने महिलाओं की तुलना खाली प्लॉट से कर डाली है। उनकी इस तरह तुलना पर समाज सेविका नूतन ठाकुर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए महिला आयोग से शिकायत की है।

एक बार फिर बढ़ीं बाबा की मुश्किलें

अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा विवाद में रहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा के बयान के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।

महासचिव नूतन ठाकुर ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में अपनी कथा के दौरान कहा कि जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है उनके बारे में हम समझते हैं कि यह प्लाट अभी खाली है। एक महिला की तुलना प्लाट से किया जाना और महिलाओं के संबंध में इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी किया जाना स्पष्टतया अत्यंत अनुचित है। साथ ही यह प्राथमिक स्तर पर महिलाओं के सम्मान के साथ सीधा खिलवाड़ भी है।

धीरेंद्र शास्त्री पूर्व में भी दे चुके हैं विवादित बयान
पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर पहले भी फंस चुके हैं। जहां एक बार उन्होंने कथा के दौरान कल्चुरी समाज के भगवान के खिलाफ विवादित बयान दिया था। हालांकि इस मामले में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से माफी भी मांगी थी। पर समाज के लोगों द्वारा उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, कार्रवाई की मांग

धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया है। उनके इस बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। अब इसी बयान के विरोध में आजाद अधिकार सेना की महासचिव नूतन ठाकुर ने महिला आयोग से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की है, जो निंदनीय है। इसलिए उनपर बिना किसी देरी के कार्रवाई की जाए।

भागवत कथा में बताई स्त्री की दो पहचान
बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने ग्रेटर नोएडा में सात दिवसीय भागवत कथा की थी, जिसका समापन गत शनिवार को हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिस स्त्री की शादी हो गई है उसकी दो पहचान होती है सिंदूर और मंगलसूत्र। जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो तो समझिए प्लॉट खाली है।

 

 

Related Articles