पटना: बिहार विधानसभा में सेक्स वाला बयान देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने अपने कार्यक्रमों में भी पत्रकारों की इंट्री बैन करके रखी है। इस बात को लेकर मंगलवार को बेली रोड पर एक कार्यक्रम से निकलने के दौरान पत्रकारों ने नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की और सवाल किया- ‘नाराज हैं क्या मुख्यमंत्री जी?’ इतना सुनते ही नीतीश कुमार ने कमर तक झुके और दोनों हाथ जोड़ लिया और पत्रकारों को प्रणाम करते हुए निकल गए।
जेपी की जयंती पर कहा था- आज के बाद से मीडिया से बात नहीं करूंगा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जेपी की जयंती पर कहा था कि आज के बाद से मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा। इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्र तेजस्वी यादव भी थे।
इन वजहों से चर्चा में हैं नीतीश
सात नवंबर को नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर विधानभा में बयान दिया था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। इय बयान के बाद से नीतीश का पूरे देश में विरोध शुरू हो गया था। सात नवंबर की सुबह ही उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की पुण्यतिथि पर पहुंचे, तो वहां महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बदले मंत्री पर ही फूल फेंकने लगे।
इसके अलावा नौ नवंबर को आरक्षण का बिल पास करवाने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने विरोध किया, तो नीतीश गुस्सा गए और कह दिया कि इसे सीएम बनाना मेरी मूर्खता थी। इसके अलावा भी नीतीश कुमार की कुछ बातें चर्चा का विषय बना हुआ है।