Home » कौन है सना मलिक, जिनसे बीजेपी किनारा कर रही और अजीत पवार उन्हें टिकट दे रहे

कौन है सना मलिक, जिनसे बीजेपी किनारा कर रही और अजीत पवार उन्हें टिकट दे रहे

सना मलिक महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा नाम है, जिसके कारण अजीत पवार और बीजेपी में कड़वाहट आ सकती है। सना मलिक 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः एनसीपी (अजीत पवार) ने महाराष्ट्र चुनाव के मद्देजनर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। जिसमें 95 फीसदी पुराने नाम ही शामिल थे। अजीत पवार ने सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट दी है, जिस पर बीजेपी असहज सी है। अब कहा जा रहा है कि सना मलिक महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा नाम है, जिसके कारण अजीत पवार और बीजेपी में कड़वाहट आ सकती है। सना मलिक 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी।

कौन है सना मलिक शेख

सना मलिक नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की बेटी है। नवाब मलिक को एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के करीबी माने जाते है। नवाब मनी लॉंड्रिंग केस में आरोपी है। फरवरी 2022 में उन्हें जेल में डाल दिया गया था। फिलहाल जमानत पर बाहर है। बीजेपी उनसे दूरी बनाए रखना चाहती है, जब कि अजीत पवार ने सना मलिक को कुछ दिन पहले ही पार्टी का प्रवक्ता घोषित कर दिया।

दाउद इब्राहिम से संबंध
सना मलिक अणुशक्ति नगर विधानसभा में बेहद सक्रिय है और उनकी वहां गहरी पैठ भी मानी जाती है। वे लोगों के बीच जाती है, उनकी समस्याएं सुनती है। वो चौपाल लगाकर समस्याएं सुनती है और उसका निवारण भी करती है। इस सीट को मलिक का गढ़ कहा जाता है। यही कारण है कि पवार ने उन्हें टिकट दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मलिक का संबंध दाउद इब्राहिम के साथ होने का आरोप लगा चुके है।

मलिक पांच बार के विधायक है। साल 1996, 1999 और 2004 में उन्होंने नेहरू नगर सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने सीट बदली और 2009 में अणशक्ति नगर से विधायक चुने गए। हांला कि 2014 में मामूली वोटों से हार गए। फिर 2019 में दोबारा इसी सीट से चुनाव जीते।

कोरोना में की लोगों की मदद
लेकिन जब नवाब मलिक जेल गए, तो सना मलिक पिता के विधानसभा क्षेत्र अणुशक्ति नगर में सक्रिय रहीं। उन्हें एक अच्छा प्रवक्ता माना जाता है। अगस्त में अजीत पवार ने जब जन सम्मान यात्रा का आयोजन किया था, तब सना मलिक को उन्होंने पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया था। कोरोना के दौरान सना मलिक ने दिल खोकर जनता की मदद की और सुर्खियों में आ गई।

पढ़ाई और राजनीति साथ-साथ
सना मलिक ने मुंबई से ही आर्किटेक्ट की डिग्री ली है। इसके बाद एलएलबी भी किया, जिसमें राजनीति, सोशल वर्क और परिवार संभालने के बाद भी उन्होंने 71.43 फीसदी अंक हासिल किए। इस पर उनके पिता ने उनकी खूब तारीफ की। यह उल्लेखनीय उपलब्धि पूरे परिवार को अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित करती है।

एक साथ कई जिम्मेदारियां
सना के पति मोइनुद्दीन शेख दादामियां इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक है और इसमें सना भी उनकी पार्टनर है। दोनों के दो बच्चे भी है। सना एक बेहतर होम मेकर, आर्किटेक्ट, वकील, बिजनेसवुमन औऱ सोशल वर्कर भी है। इन सबके अलावा वे रहबर नाम की एक संस्था का भी संचालन करती है, जिसके जरिए वे जरुरतमंदों की मदद करती है।

Related Articles