Home » क्यों खास है Nothing Phone- 2 स्मार्ट फोन : लॉन्चिंग के साथ बाजार में बढ़ी डिमांड, जानें सबकुछ इस रिपोर्ट में

क्यों खास है Nothing Phone- 2 स्मार्ट फोन : लॉन्चिंग के साथ बाजार में बढ़ी डिमांड, जानें सबकुछ इस रिपोर्ट में

by Rakesh Pandey
Nothing  2 Mobile Phone Launch , Tech News Update, Nothing New Moble Phone Launch News  Nothing Phone- 2 smart phone special Demand increased in the market with launching
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक डेस्क, मुंबई : अगर आप स्मार्ट फोन के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। ‘नथिंग फोन’ ने बहुत सारे लेटेस्ट फीचर के साथ अपना नया मोबाइल ‘Nothing Phone-2 बाजार में उतारा है। मोबाइल कंपनी के मॉडल के फीचर्स के सामने आने के बाद लोगों में इसको खरीदने की होड़ मची है। कई उपभोक्ता दावा कर रहे हैं कि वह काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह फोन OLED डिस्प्ले से लैस है। जिसमें 512 जीबी की स्टोरेज है। कंपनी ने मंगलवार शाम को ही इस मॉडल को इंडिया में की।

क्या है Nothing Phone- 2 फोन की स्पेसिफिकेशन?
Nothing Phone- 2 मोबाइल में ऐसे कई स्पेसिफिकेशन मिले रहे हैं, जो प्रोफेशनल उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने वाले हैं।मोबाइल में Nothing OS 2.0 की फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा मोबाइल में होम और लॉक स्क्रीन का इंटरफेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नथिंग फोन 2 में पहले वर्जन की तरह ही डिजाइन मिलेगा।

इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसके बैक में पैनल पर आकर्षक Glymph लाइट्स लगी है। इसके अलावा इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन में स्नैपड्रैगन 8 + Gen 1 की प्रोसेसर लगा है। वहीं अगर इसके कैमरा की बात की जाए तो 50 मेगापिक्सल डूअल रियर कैमरा है। इसके तहत दोनों ही कैमरे 50- 50 मेगा पिक्सेल के होंगे। इसमें सोनी IMX 890 का सेंसर लगा है। कैमरा HDR स्पोर्ट करता है।

फोन की ये खूबियां जानकार रह जायेंगे हैरान
इस फोन में कैमरे के साथ 18 बिट इमेज सिग्नल प्रोसेसर लगे हुए हैं। बहुत सोर फीचर्स की सुविधा से लैस यह मोबाइल अन्य मोबाइल से बेहद खास है। Nothing 2 में 4k रिज़ॉल्यूशन वीडियो को सपोर्ट करता है। साथ ही 60 fps पर रिकॉर्ड करने का फीचर्स दिया हुआ है। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का है।

यह LTPO OLED से लैस है। इसके साथ ही मोबाइल का बॉडी एलमुनियम की बनी हुई है। कंपनी का दावा है कि यह 100 प्रतिशत रिसाईकल हो सकता है। इसके साथ ही अडेप्टिव रिफ्रेश रेट (120hz-1z)मिलता है। इसकी बैटरी 47 000 हजार mAh की है। कंपनी के दावा के अनुसार इसे बहुत कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

40 मिनट में फूल चार्ज और 20 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाती है। Nothing 2 अभी 2 कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। व्हाइट और डार्क ग्रे रंग का मॉडल मार्केट में आ गया है।

जानें कितनी है मोबाइल की कीमत ?
Nothing 2 मोबाइल तीन तरह के वैरिएंट में उपलब्ध हैं। तीनों ही वैरिएंट की कीमत फीचर्स के अनुसार है।

Nothing – 2 , 8 GB RAM, स्टोरेज 128 GB, कीमत – 44999

Nothing – 2 , 12 GB RAM, स्टोरेज 256 GB, कीमत – 49 999

Nothing – 2 , 12 GB RAM, स्टोरेज – 512 GB, कीमत -54999

मोबाइल की बिक्री हुई प्रारंभ
मोबाइल की बिक्री लॉन्च करने के साथ शुरू हो गई है। 11 जुलाई रात 9 बजे से इसकी बिक्री होने लगी है। हालांकि अभी प्री बुकिंग वाले ग्राहक को ही मोबाइल मिल रहे हैं। 21 जुलाई को दिन 12 बजे से अन्य ग्राहकों के लिए यह मोबाइल स्टोर में उपलब्ध रहेगा। फोन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। लोग आसानी से बुक कर इसे खरीद सकते हैं।

 

Related Articles