गया : बिहार के गया जिले से बड़ी घटना सामने आई है। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बोधी बीघा थाना क्षेत्र में लूटपाट का विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह महिला अपने पति के साथ रात को झारखंड के हरिहरगंज से मार्केटिंग कर लौट रहे थी। उसी दौरान डुमरिया-हरिहरगंज मार्ग के महुड़ी-रामपुर आहर के पास हथियार से लैस अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
हरिहरगंज से लौट रहे थे दंपती
जानकारी के अनुसार, भोकहा गांव के रहने वाले राजकुमार डीलर के पुत्र पंकज कुमार और उनकी बहू अंजली कुमारी हरिहरगंज से रेडीमेड कपड़े की खरीदारी कर वापस लौट रही थी। उसी दौरान बाइक से बोधी बीघा थाना के रामपुर-महुड़ी आहर के पास पहुंचे थे. इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और फिर लूटपाट करने लगे।
लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली
अपराधियों ने दंपती से कैश और मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिए। वहीं, इस घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने अंजली कुमारी के सिर में गोली मार दी।
क्या बोले एसडीपीओ
वहीं, इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि बाइक से दंपती झारखंड के हरिहरगंज से बाजार कर अपने घर गया के भोकहा लौट रहे थे। इसी क्रम में यह घटना बोधी बीघा थाना क्षेत्र में हुई है। अपराधियों की गोली लगने से महिला की मौत हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।