Home » Champions Trophy 2025: 2027 तक भारत-पाक आईसीसी इवेंट्स में तटस्थ स्थल पर भिड़ेंगे, ICC की पुष्टि

Champions Trophy 2025: 2027 तक भारत-पाक आईसीसी इवेंट्स में तटस्थ स्थल पर भिड़ेंगे, ICC की पुष्टि

आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2024-27 के बीच किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तकरार अब लगभग खत्म होने के कगार पर है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के सभी मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे। इसका एक अर्थ यह भी है कि अब दोनों टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश के दौरे पर नहीं जाएंगी। दोनों टीमों के बीच किसी तटस्थ स्थान पर मुकाबले खेले जाएंगे। यह नियम 2024-2027 तक लागू रहेगा। इससे यह साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में ही होगा और भारत के मुकाबले दुबई में हो सकते हैं।

2027 तक लागू रहेगा नियम

आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2024-27 के बीच किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे। यह नियम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी, महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत की मेजबानी) और पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी) पर लागू रहेगा। इसके अलावा आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2028 में होने वाले महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए हैं। इस दौरान भी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानी तटस्थ स्थल पर ही खेले जाएंगे।

Champions Trophy के कार्यक्रम का एलान जल्द

चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। आईसीसी ने बताया कि जल्दी ही टूर्नामेंट के कार्यक्रम का एलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जा सकते हैं। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल होंगी। जिनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

Read Also: मेलबर्न में विराट कोहली की मीडियाकर्मी से बहस, कहा- Privacy चाहिए

Related Articles