RANCHI (JHARKHAND): लोअर बाजार थाना क्षेत्र में महिला से 50 हजार रुपये लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान करते हुए 19 वर्षीय यश नायक को गिरफ्तार किया है। यश न्यू अंबेडकर नगर भट्ठी टोली चुटिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से लूट के 40,850 रुपये, मोबाइल और घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
क्या है पूरा मामला
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार ने बताया कि घटना 19 जून को उस समय हुई जब संगीता कुमारी, पत्नी रतन कुमार महतो बैंक ऑफ इंडिया बहू बाजार शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर अपने घर गणपत नगर घुमसा टोली चुटिया लौट रही थी। करीब 11:30 बजे दिन में जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंची, तभी तेज बारिश के बीच आरोपी उनके हाथ से बैग छीनकर भाग गया। बारिश के कारण पीड़िता आरोपी का चेहरा ठीक से नहीं देख पाई। इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। घटना के बाद लोअर बाजार थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।