Home » Jharkhand Chaibasa Crime : जमीन विवाद में महिला की टांगी से मार कर हत्या, तीन हिरासत में

Jharkhand Chaibasa Crime : जमीन विवाद में महिला की टांगी से मार कर हत्या, तीन हिरासत में

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : जमीन विवाद में खून-खराबे का मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते एक महिला की टांगी से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतका रायमुनी बुडीउली, माली पोखर गांव की निवासी थीं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के समय घर में अकेली थी महिला

जानकारी के अनुसार, रायमुनी गुरुवार को अपने घर में अकेली थीं। तभी दो लोग घर में घुसे और टांगी से लगातार वार कर उनकी हत्या कर दी। देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

मृतका के पति धनेश्वर बुडीउली ने पुलिस को बताया कि उनका अपने खानदानी भाई पूरन चंद्र बिरूली के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वर्ष 2008 में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद गांव में बैठक हुई और धनेश्वर पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था।

धनेश्वर ने यह भी कहा कि पूरन चंद्र ने उन्हें पहले ही देख लेने की धमकी दी थी। उनका आरोप है कि पूरन चंद्र बिरूली और उनके तीन बेटे – कृष्ण बिरूली, करपा बिरूली, और विश्वास बिरूली – ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।

तीन आरोपी हिरासत में, जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूरन चंद्र के बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। धनेश्वर का कहना है कि उनकी पत्नी की हत्या जमीन विवाद के चलते ही की गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तथ्यों को खंगाल रही है।

Related Articles