Home » फ्लैट के बाथरूम से युवती का शव बरामद, रेप औऱ हत्या की आशंका

फ्लैट के बाथरूम से युवती का शव बरामद, रेप औऱ हत्या की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने टायर जलाया और पटना-एम्स सड़क को जाम कर दिया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। पटना के फुलवारी शरीफ के एक अपार्टमेंट से एक लड़की का शव बरामद किया गया है। आशंका है कि लड़की का बलात्कार किया गया है। शुरूआती खबरों से पता चलता है कि लड़की इस अपार्टमेंट के एक फ्लैट में हाउस हेल्प का काम करती थी। लड़की के परिजनों का आऱोप है कि फ्लैट के मालिक और उसके दोस्तों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की है और रेप के बाद उसकी हत्या की है।

भीड़ ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


नाबालिग लड़की का शव नौसा स्थित फ्लैट के बाथरूम से बरामद किया गया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ तुरंत आक्रामक हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने टायर जलाना शुरू कर दिया और पटना-एम्स सड़क को जाम कर दिया गया।

पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया

इस घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने में जुट गई। लेकिन गुस्साई भीड़ पुलिस की बात न मानते हुए जिद्द पर अड़ी रही। भीड़ की मांग थी कि वे सीनियर अधिकारियों को बुलाए और मृतका को न्याय मिलने तक रोड से नहीं हटने की बात करने लगे।

लड़की के परिजनों ने क्या बताया


लड़की के परिजनों ने मीडिया को बताया कि नौसा के बक्खो टोला स्थित एक अपार्टमेंट में उनकी बेटी बीते एक साल से काम कर रही थी। जिसका मालिक मोहम्मद साहिल नाम का युवक था। लेकिन घटना वाले दिन जब शाम को 4 बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिजन अपार्टमेंट पहुंचे। वहां पूरे घर की तलाशी के बाद फ्लैट के बाथरूम में लड़की की डेड बॉडी मिली। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

लड़की के परिवारवालों ने साहिल और उसके दोस्तों पर लड़की का बलात्कार और फिर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना के एडिशनल थाना प्रभारी दिवाकर कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ऐसा ही मामला कदमकुंआ से

दूसरी ओर ऐसा ही एक मामला पटना के कदमकुंआ से भी सामने आया है। जहां एक युवती ने एक पुरुष पर शादी का झांसा देकर रेप किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसने ने शादी के लिए जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा पोस्ट किया था। इसी बायोडाटा को देखकर आरोपी ने युवती से संपर्क साधा और फिर आरोपी शिव कुमार की युवती से दोस्ती हुई। इसके बाद आरोपी युवक बहाने से युवती को अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और उसके साथ रेप किया।

Related Articles