जमशेदपुर/Women Chased Criminal: आजकल नशे के चंगुल में फंस कर युवा चोरी-छिनतई समेत हर तरह के अपराध कर रहे हैं। इसकी वजह से आमलोग हर वक्त सशंकित रहते हैं। अमूमन अपराधी राह चलती महिलाओं से छिनतई करके भाग जाते हैं। इनकी वजह से कई बार महिलाएं बाइक-स्कूटी से गिर कर घायल हो जाती हैं। इन्हें मौके पर दबोचने का साहस बहुत कम महिलाएं जुटा पाती हैं, लेकिन जमशेदपुर में एक घटना घटी है, जिसमें महिलाओं ने न केवल अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा, बल्कि उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
यह घटना मंगलवार शाम की है। मानगो के एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा के बनमाली गार्डन में रहने वाली 72 वर्षीय बिंदु देवी अपनी बहू रूबी सिंह एवं पड़ोस में रहने वाली कंचन कुमारी के साथ शाम करीब 6.30 बजे अपने घर के समीप टहल रही थीं। इसी बीच अचानक बाइक से एक अपराधी आया और 72 वर्षीय बिंदु देवी के गले से सोने की चेन को झपट्टा मारकर छीनकर भागने लगा।
यह देखते ही वहां मौजूद तीनों महिलाओं ने उसके पीछे दौड़ लगा दी। जैसे ही अपराधी अपनी मोटरसाइकिल में बैठकर भागने लगा, 72 वर्षीय बिंदु देवी ने अपराधी की मोटरसाइकिल को पीछे से कसकर पकड़ लिया। इसके बाद अन्य दोनों महिलाओं ने अपराधी को धक्का देकर मोटरसाइकिल से गिरा दिया। इसके बाद तीनों महिलाएं अपराधी की पिटाई करने लगीं। उसे लात-घूंसों से जमकर पीटा।
शोरगुल सुन कर वहां आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एमजीएम थाना में दी। लोगों की सूचना पर वहां पहुंचे एमजीएम थाना के पुलिस अधिकारी व जवान छिनताई कर भाग रहे अपराधी को पकड़कर थाने ले गए।
Women Chased Criminal: चोरी की निकली बाइक
पुलिस ने जब थाना में अपराधी से पूछताछ की, तो जांच के बाद पता चला कि अपराधी के पास जो मोटरसाइकिल थी, वह भी चोरी की थी। वह कई बार जेल भी जा चुका है।
Women Chased Criminal: महिलाएं की जाएंगी सम्मानित
घटना की सूचना बिंदु देवी ने भाजपा नेता विकास सिंह को भी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने महिलाओं को बहादुरी के लिए बधाई देते हुए इन महिलाओं से पुरुषों को सीख लेने की बात कही। विकास सिंह महिलाओं के साथ आज एमजीएम थाना जाकर अपराधी की पहचान कराते हुए उसे जेल भेजने की बात कही। विकास सिंह ने कहा कि जल्द ही तीनों महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिससे शहर की अन्य महिलाएं भी अपराधियों से लड़ने-भिड़ने का साहस जुटा सकें।
Read also:- Boy Shot dead: बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में ईस्ट प्लांट बस्ती के युवक की गोली मारकर हत्या