नई दिल्ली : World Championship of Legends: बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियंशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम की तरफ से अंबाती रायुडू ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 रनों की बढ़त दिलाई।
World Championship of Legends: रायुडू ने संभाला मैदान
युवराज सिंह की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम के पास 157 रनों का लक्ष्य था। रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू ने पहले विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत की। वही सुरेश रैना केवल चार रन बनाने में ही सफल हो सके। रायुडू ने 30 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। वही यूसुफ पठान तीस रन बना पाए।
World Championship of Legends: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी
पाकिस्तानी टीम ने जीता और वे पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे। बल्लेबाजी करते हुए सबसे पहले पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शरजील खान 10 गेंद में केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए।
World Championship of Legends: इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच
अंबाती रायुडू ने भारत को एक बड़ी बढ़त दिलाई। उथप्पा के आउट होने के बाद भी रायुडू ने मैदान नहीं छोड़ा और अपने शानदार प्रदर्शन से 30 बॉल पर 50 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
Read Also-India Vs Zimbabwe T20 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा T20 मैच आज, टॉस होगा