जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में WWSO कंपनी के तहत कार्यरत एटीएम गार्ड्स ने कंपनी, एएलसी (चाईबासा) और आरबीओ (जमशेदपुर) पर शोषण का गंभीर इल्जाम लगाया है। गार्ड्स ने जमशेदपुर पश्चिमी के एमएलए सरयू राय को सौंपे एक ज्ञापन में कहा है कि कंपनी उन्हें तय दर से कम वेतन दे रही है।
गार्ड्स का कहना है कि राज्य सरकार ने एटीएम सुरक्षा गार्ड्स को 783 रुपये प्रतिदिन भुगतान का प्रावधान किया है। इस हिसाब से एक गार्ड को महीने में कम से कम 23 हजार 490 रुपये प्रति माह मिलने चाहिए। मगर, कंपनी केवल 504 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ही वेतन दे रही है। कंपनी महीने में 15 हजार 120 रुपये प्रति माह दे रही है। इस तरह, कंपनी हर महीने 8370 रुपये प्रति माह कम वेतन दे रही है। ज्ञापन में कुल 34 गार्ड्स ने दस्तखत किए हैं। ज्ञापन विधायक की गैरहाजिरी में जदयू के वरिष्ठ नेता आशुतोष राय ने कुबूल किया।
गार्ड्स ने यह भी बताया कि उन्हें हर माह की सात तारीख को वेतन मिलना है, लेकिन कंपनी 20-25 दिन की देरी से भुगतान कर रही है। उनका इल्जाम है कि एसबीआई ने बिना टेंडर के ही डब्ल्यूडब्ल्यूएसओ कंपनी के साथ 2026 तक एग्रीमेंट रिन्यू कर दिया है, जबकि पुराना एग्रीमेंट जनवरी 2025 तक ही वैध था।
इस पर जदयू नेता आशुतोष राय ने कहा कि एसबीआई के अधिकारियों को मामले की जांच करनी चाहिए ताकि अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी नहीं हो। उन्होंने कहा कि कंपनी की मनमानी से बैंक और डब्ल्यूडब्ल्यूएस दोनों की साख पर असर पड़ रहा है।