Home » XAT 2026 : XAT के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जनवरी 2026 में होगी परीक्षा

XAT 2026 : XAT के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जनवरी 2026 में होगी परीक्षा

XAT 2026 : आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसके एक्सएलआरआइ की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

by Dr. Brajesh Mishra
XAT 2026 application process begins for January exam by XLRI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा (XAT 2026) 4 जनवरी 2026 को आयाेजित हाेगी। इसे लेकर जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार जैट में शामिल होने के गुरूवार 10 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी। इसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।

आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसके एक्सएलआरआइ की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट www.xatonline.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। देश के 250 से अधिक कॉलेज एक्सएएमआई जैट से जुड़े हैं और जैट का स्कोर स्वीकार करते हैं, ऐसे में यह परीक्षा छात्रों को मैनेजमेन्ट शिक्षा के लिए ढेरों अवसर प्रदान करती है। कोई भी स्नातक जैट में शामिल हो सकता है। अगर कोई उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डिम्ड यूनिवर्सिटी में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है जिसका रिजल्ट इस वर्ष जारी हाे जाएगा वह भी इसमें शामिल हाे सकता है। इससे संबंधित एडमिट कार्ड 20 दिसंबर के बाद डाउनलाेड हाेंगे।

देश के 100 से अधिक शहरों में होगी परीक्षा

जैट 2025 का आयोजन देश के 100 प्रमुख शहरों होगा। जैट परीक्षा अगरतला, अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचिन, कटक, देहरादून, दिल्ली, गोवा, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जमशेदपुर, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नासिक, नोयडा, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, राउरकेला, प्रयागराज, सूरत, वाराणसी, बड़ोदरा, विशाखापत्तनम, उदयपुर, त्रिवेंद्रम समेत अन्य शहर में होगी।

XAT 2026 : 3 घंटे 30 मिनट की होगी परीक्षा

जैट प्रवेश परीक्षा में छात्रों के एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी और डिसीजन मेकिंग क्षमता का टेस्ट किया जाता है। प्रवेश परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी। इसमें से सेलेक्शन प्रोसेस में जनरल नॉलेज और एनालिटिकल एस्से राइटिंग स्किल को विशेष महत्व दिया जाता है।

Read Also: Kolhan University PhD Award : केयू ने लगाई 13 शोधार्थियों की पीएचडी उपाधि पर मुहर, अधिसूचना जारी

Related Articles