Home » Xiaomi लांच कर रही इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी क्या है खूबियां

Xiaomi लांच कर रही इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी क्या है खूबियां

by Rakesh Pandey
xiaomi electric car
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक डेस्क: Xiaomi Electric Car: चाइनीज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) 28 मार्च को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 (Electric Car SU7) को चीन में लांच करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी के फाउंडर और सीईओ लेई जून (Lei Jun) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी।

CEO लेई जून ने क्या कहा

उन्होंने लिखा,’तीन साल पहले मैंने घोषणा की थी कि शाओमी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री करने जा रही है। मैं उस विजन पर अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रहा हूं, जिस पर मुझे गहरा विश्वास है। पिछले तीन सालों में मुझे अनगिनत चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन एक बात मेरे दिल में हमेशा बनी रही- ड्राइविंग फॉरवर्ड बनाए रखने का अटूट संकल्प’।

क्या है कीमत

लेई जुन ने बताया कि इस कार की कीमत 5 लाख युआन (लगभग 58 लाख रुपये) से कम होगी। कंपनी ने कहा कि यह दिखने में सबसे सुंदर, चलाने में सबसे आसान और स्मार्ट कार होगी।

इस कार में क्या फीचर मिलेंगे

शाओमी के लोकप्रिय फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के साथ कार का साझा ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के मौजूदा ग्राहकों को पसंद आएगा। शाओमी SU7 से पिछले साल दिसंबर में पर्दा उठाया गया था। इसकी केबिन में मल्टीलेयर डैशबोर्ड पर 16.1 इंच की 3K टचस्क्रीन और एक पैनोरामिक ग्लास रूफ दिया गया है। कार में ‘हाइपरOS’ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो दरवाजा खोलने के बाद बूट होने में 1.49 सेकेंड का समय लेता है। सिंगल रेंज में यह करीब 800 किलोमीटर चलेगी।

कंपनी का दावा- टेस्ला से बेहतर होगी यह कार

दिसंबर में इस कार की घोषणा होने के बाद से ही इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। कंपनी का लक्ष्य दुनिया के 5 शीर्ष इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं में शामिल होने का है। लेई ने बताया कि इस कार में ऐसी टेक्लोनॉजी इस्तेमाल की गई है, जो इसे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से अधिक एक्सलरेशन देगी। चीन में शाओमी शोरुम में इस कार का डिस्प्ले शुरू हो गया है। ग्राहक सामने से इस कार को देख सकेंगे।

READ ALSO: आपको चाैंका देगा वाट्सएप का नया फीचर, अब एप में ही बन जाएगा AI इमेज…..

Related Articles