मुंबई : ड्रोन कैमरा मार्केट में Xiaomi ने नया धमाका किया है। कंपनी के सब-ब्रांड FIMI ने नया Manta ड्रोन पेश किया है। अगर कीमत की बात की जाए तो Xiaomi FIMI Manta ड्रोन आपको लगभग 11,537 रुपए में मिल जाएगी । Manta की कीमत FIMI के पिछले ड्रोन FIMI X8 SE 2020 से काफी सस्ती है, जिसे लगभग 31,092 रुपये में पेश किया गया था।
यह ड्रोन एडवांस जीपीएस का सपोर्ट करता है और आसानी से वर्टिकल टेकऑफ करने के साथ एक बार चार्ज होकर 85 मिनट्स का फ्लाइट टाइम प्रदान करता है। Xiaomi लगातार अपने प्रोडक्ट रेंज में विस्तार करता रहता है। ज्यादातर कंपनी को उसके स्मार्टफोन के चलते जाना जाता है, लेकिन कंपनी कई अन्य टेक प्रोडक्ट्स की भी पेशकश करती है।
हाल ही में शाओमी ने भारत में X Series स्मार्ट टीवी को पेश किया था। यहां हम आपको Xiaomi FIMI Manta ड्रोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
जानिए क्या है Xiaomi FIMI Manta ड्रोन की खासियत :
Xiaomi का नया फिक्स्ड विंग ड्रोन आसानी से वर्टिकली टेकऑफ और लैंड कर सकता है। यह 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। बैटरी बैकअप के मामले में यह ड्रोन 3000mAh की बैटरी के साथ 60 मिनट्स तक उड़ सकता है और 5000mAh की बैटरी के साथ 85 मिनट्स तक उड़ सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 700mm के विंग्सपैन, 445mm की लंबाई और 500 ग्राम वजन है।
एयरस्पीड सेंसर से लैस है फोन :
FIMI Manta इलेक्ट्रॉनिक कंपास और एयरस्पीड सेंसर से लैस है। Manta ड्रोन में 4 सीरियल पोर्ट, एक जीपीएस एचडी एफपीवी, एक सीआरएसएफ प्रोटोकॉल रिसीवर और दो आईआईसी इंटरफेस हैं। Manta ड्रोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट ड्रोन है जो हवाई फुटेज कैप्चर करने का एक बेहतरीन और किफायती विकल्प चाहते हैं।
इस ड्रोन को आसानी से उड़ाया जा सकता है और इसकी फ्लाइट का समय भी लंबा है, जो इसे शुरुआती और अनुभवी दोनों यूजर्स के लिए बिल्कुल सही बनाता है।
Read Also : Airplane Crash : फिलीपींस में विमान दुर्घटना में भारतीय ट्रेनी पायलट समेत दो की मौत, जानिए कहा घटी घटना