Home » सफल होने के लिए एक गुरु व अच्छा नेटवर्क बनाएं और जुनूनी बनें : एक्सएलआरआइ

सफल होने के लिए एक गुरु व अच्छा नेटवर्क बनाएं और जुनूनी बनें : एक्सएलआरआइ

by The Photon News Desk
XLRI Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: XLRI Jamshedpur:  एक्सएलआरआइ-स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में संचालित होने वाले पीजीडीएम (जीएम) के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही एक मेंटर प्रदान करने की तैयारी की गई है। इसके तहत 2021 से प्रोफेशनल मेंटरशिप कमेटी की लांचिंग की गई है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के जरिए किताबी ज्ञान के साथ ही इंडस्ट्री की जरूरतों से भी अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में कैंपस में दो दिवसीय मेंटरशिप प्रोग्राम सरथाना-2024 का आयोजन किया गया।

पहले दिन एक्सएलआरआइ के प्रो. कनगराज, प्रो. सुनील सारंगी और आइआइएम इंदौर की पूर्ववर्ती छात्रा डॉ. (मेजर) रूपिंदर कौर ने हिस्सा लिया। इस दौरान तीनों प्रोफेसरों ने अपने संबोधन में पीजीडीएम (जीएम) के विद्यार्थियों को बताया कि करियर निर्माण के लिए यह जरूरी है कि उन्हें ना सिर्फ विषयों की अच्छी जानकारी हो, बल्कि उनका एक्सपोजर भी जरूरी है।

इसके साथ ही बताया कि हमेशा एक मेंटर जरूर बनाएं, जो जीवन के कठिन दौर में भी आपके साथ हो और बेहतर सलाह दे सके। पढ़ाई के साथ ही इंडस्ट्री के लोगों के साथ अच्छी नेटवर्किंग का भी आह्वान किया गया।

दूसरे दिन की शुरुआत योगा के साथ हुई। आर्ट ऑफ लिविंग की कोच सह एक्सएलआरआइ की छात्रा शताक्षी ने सभी को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में केपीएमजी के एसोसिएट पार्टनर निशात मोहेब उस्मानी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए यह जरूरी है कि एक अच्छा मेंटर जरूर बनाएं।

अच्छा सर्किल बनाएं और किसी काम के प्रति जुनूनी बनें। इससे पूर्व छात्रों के बैंड (ओइंद्रिला मुखर्जी, अमन खनेजा, दीपक महराना और रोहित कुमार ) ने बेहतर परफॉमेंस दिया। संचालन मीतू गांधी और देवेश लाल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में भावना रुकमणी, रामनाथन, प्रणव वर्मा, शताक्षी कौशल, सूरज मिश्रा और ऋषिकेश जी आर का अहम योगदान रहा।

READ ALSO : सटीक दवा की खोज में मददगार बनेगा एनएमएल

Related Articles