जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ जमशेदपुर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबिली समारोह का आयोजन कर रहा है। समारोह को लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार काे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शहर आयेंगे। वे एक्सएलआरआइ जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबिली समारोह में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
एक्सएलआरआई का प्लैटिनम जुबिली समाराेह रविवार काे
इस दौरान उनके साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए अलग अलग कमेटी बनायी गयी है जाे उपराष्ट्रपति के आने से लेकर उनके जाने तक के कार्यक्रम का प्रबंधन करेगी। विदित हाे कि इससे पहले 11 अक्टूबर, 2023 को टाटा ऑडिटोरियम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हाेकर इस प्लैटिनम जुबली ईयर समाराेह की शुरुआत किया था।
एक्सएलआरआई में पूरे एक साल हाेंगे कार्यक्रम:
डायरेक्टर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस ने बताया कि शैक्षणिक उत्कृष्ठता के क्षेत्र में एक्सएलआरआइ अपने गौरवमयी 75 साल के सफर को सेलिब्रेट कर रहा है। इसी कड़ी में एक साल तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिकता को बढ़ावा देना छात्रों के बीच जागरूकता जेसुइट बिजनेस एजुकेशन की विशेषताओं में से एक है, और एक्सएलआरआई द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों को समावेशी व एथिक्स आधारित शिक्षा देने पर भरोसा करता है। आने वाले दिनों में प्लैटिनम जुबली को लेकर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। उन्हाेंने कहा कि आने
वाले दिनाें में कई सेलीब्रेटी शामिल हाेंगे।
आने वाले दिनाें में यह कार्यक्रम हाेंगे:
एक्सएलआरआईआने वाले 9-10 दिसंबर पूर्व छात्रों की मेजबानी करेगा। इसका नाम घर वापसी, विरासत और साझा उत्सव के लिए अतीत और वर्तमान काे एक साथ लाना। इसके बाद अगले साल दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक संबंध सम्मेलन 8-9 जनवरी 2024 काे आयाेजित किया जाएगा। जबकि एक्सएलआरआई का मैक्सी मेला 20-21 जनवरी काे आयाेजित हाेगा। ताे व्यवसाय में नैतिकता और उत्तरदायित्व पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2-3 फरवरी 2024 काे आयाेजित हाेगा। इसके अलावा कॉर्पोरेट लीडर्स कॉन्फ्रेंस, डॉक्टोरल कंसोर्टियम, राष्ट्रीय सीईओ सम्मेलन भी आयाेजित हाेंगे। जिनकी तिथि जल्द घाेषित की जाएगी।
READ ALSO : झारखंड में शिक्षकाें का हाेगा अंतर जिला स्थानांतरण, 27 दिसंबर काे हाेगी राज्य स्तरीय स्थापना की बैठक