Jamshedpur News: जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में फादर मैक्ग्राथ स्किल डेवलपमेंट सेंटर के चौथे बैच का प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 35 युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इन युवाओं को कंप्यूटर व डेटा एंट्री, गारमेंट और फैशन डिजाइनिंग, प्लंबिंग एवं इलेक्ट्रिकल वायरिंग जैसे व्यावसायिक कोर्स की ट्रेनिंग दी गई थी।
प्रशिक्षण केंद्र के संयोजक फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि यह कार्यक्रम एक्सएलआरआइ की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर शुरू किया गया था और इसे फादर मैक्ग्राथ को समर्पित किया गया, जो मजदूरों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध थे।
इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर एस. जॉर्ज, प्रोविंशियल फादर जेरी कुटिना, डीन एकेडमिक प्रो. संजय पात्रो, जेवियर कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक फादर प्रवीण जोस, फादर जोसेफ मैथ्यू, प्रो. सुनील सारंगी और एक्सएलआरआइ दिल्ली-एनसीआर के चीफ स्ट्रैटेजी एवं एचआर हेड हरभजन सिंह उपस्थित थे।
फादर प्रवीण जोस ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी। शुरुआती दौर में कुछ छात्र अनिश्चित थे, लेकिन अब वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। कुछ विद्यार्थियों को नौकरी के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
डायरेक्टर का संदेश
निदेशक फादर एस. जॉर्ज ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने युवाओं से समाज में उदाहरण बनने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कोर्स वार छात्रों की संख्या
- कंप्यूटर व डेटा एंट्री: 27 विद्यार्थी
- गारमेंट व फैशन डिजाइनिंग: 3 विद्यार्थी
- प्लंबिंग एवं इलेक्ट्रिकल वायरिंग: 5 विद्यार्थी