टेक्नोलॉजी डेस्क। यामाहा ने 15 दिसंबर को भारत में अपनी दो नई बाइक्स यामाहा आर 3 और एमटी 03 लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये दोनों बाइक्स 100 से ज्यादा शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी और इन्हें कंपनी के चुनिंदा ब्लू स्क्वायर डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। इसके साथ ही वाईजेडएफ आर3 ने बीएस के बाद अपनी वापसी की है और यह बाइक 321सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है। इसमें इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो शॉक यूनिट है, जो इसे शानदार परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी प्रदान करता है।
एमटी 03 का जलवा
इसी के साथ एमटी 03 भी भारत में अपने पहले कदम की ओर बढ़ रही है। यह भी 321 सीसी इंजन के साथ आती है और उन्हें इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो शॉक यूनिट से लैस है।
दिसंबर में होगा दोनों बाइक्स की कीमतों का खुलासा
इन दोनों बाइक्स की कीमत और डिटेल्स का खुलासा 15 दिसंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में किया जाएगा, जहां से इनकी डिलीवरी भी शुरू होगी। यामाहा की दोनों बाइक्स को सीकेडी के बजाय सीबीयू रूट के जरिए इंपोर्ट किया जाएगा, जिससे दाम में वृद्धि की उम्मीद है।
केटीएम और कावासाकी की बाइक्स से होगा मुकाबला
यामाहा आर 3 और एमटी 03 का भारतीय मार्केट में मुकाबला केटीएम और कावासाकी की बाइक्स के साथ होगा, जो इस सेगमेंट में प्रमिनेंट खिलाड़ी हैं। केटीएम 390 ड्यूक और आरसी 390 की कीमतों में अंतर है, जबकि कावासाकी निंजा 400 की कीमत भी उच्च है। इसलिए, यामाहा की इन दोनों बाइक्स के दाम का बड़ा सवाल है, जिसका जवाब 15 दिसंबर को मिलेगा।
READ ALSO : आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया एलान, जानें कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल