गोरखपुर/Yayawari Via Bhojpuri : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले हर तरफ माहौल भक्तिमय में हो गया है। मंगलवार से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाते हुए भोजपुरी के पहले स्टोरी टेलिंग एप Yayawari Via Bhojpuri की ओर से भोजपुरी भक्ति गीत ‘राम अइलें’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया।
रिलीज (Yayawari Via Bhojpuri) होने के साथ ही यह गीत वायरल हो गया है। 24 घंटे में 1000 से अधिक लोगों ने इस गाने को सुना और देखा है। इसकी सराहना की है। इस गीत में एक परिवार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अपने घर के पास के मंदिर को सजाते संवारते दिखाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आगामी में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए देशभर के नागरिकों से अपने पास के मंदिरों में साफ सफाई करने की अपील की गई है।
Yayawari Via Bhojpuri : वायरल हुआ यायावरी वाया भोजपुरी का राम गीत “राम अईलें”
यह गीत (Yayawari Via Bhojpuri) प्रधानमंत्री की अपील को आगे बढ़ाने के साथ भोजपुरी भाषी क्षेत्र के लोगों की जन भावनाओं को आवाज देने का काम कर रहा है। युवा लोक गायक आदित्य राजन ने इस गीत को लिखा और गाया है। संगीत आरसी प्रोडक्शंस के सुशान्त देव का है जो लगातार लोकधुनों पर काम कर रहे हैं। गीत के वीडियो में अभिनय करते हुए महिमा सोनी, आलोक सिंह, बेबी श्रीजा और व्यास यादव को देखा जा सकता है।
READ ALSO : बस्तर: द नक्सल स्टोरी का फर्स्ट लुक जारी, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल