Home » I.N.D.I.A की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले आप ने रखी ये मांग

I.N.D.I.A की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले आप ने रखी ये मांग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : मुंबई में 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विपक्ष कई चीजों को तय करनेवाला है, लेकिन उससे पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है।
आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछते हैं, तो मैं कहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। पूरे देश में इतनी कमरतोड़ महंगाई के बाद भी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है।

केजरीवाल के लिए ये दिए गए तर्क

प्रियंका कक्कर ने कहा कि दिल्ली में फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद भी सरप्लस बजट पेश किया गया। अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों का मुद्द उठाते रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने वाले के रूप में जाने जाते हैं।

केजरीवाल के विजन से इंडिया होगा मैन्युफैक्चरिंग हब

आप (AAP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियका कक्कर ने कहा कि इंडिया केजरीवाल के विजन के तहत काम करते हुए मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। यहां लाइसेंस राज खत्म होगा। व्यापारियों को काम करने की आजादी मिलेगी। शिक्षा का स्तर काफी बढ़िया होगा। इंडिया में पढ़ाई ऐसी होगी कि विदेश के बच्चे भी यहां पैसे खर्च करके पढ़ने आएंगे।

READ ALSO : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर उठाये सवाल; जानें चीन को लेकर क्या कहा

गोपाल राय बोले- सब मिलकर तय करेंगे उम्मीदवार

प्रियंका कक्कर के बयान पर बवाल होने पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपान राय ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं कि उनके पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बने। आप भी यही चाहती है, लेकिन जहां तक I.N.D.I.A गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कौन होंगे, यह सब मिलकर तय करेंगे।

Related Articles