जमशेदपुर : Young Man Arrest: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत शाहिद बगान डोंगाडीह पास स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर रहमत नगर निवासी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने साजिद के पास से एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद किया है। रविवार को मामले का खुलासा करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बीती रात डोंगाडीह के पास एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है
। वह लोगों को हथियार दिखाकर रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने युवक को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम साजिद अंसारी बताया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
Young Man Arrest: शातिर अपराधी है साजिद
अजय कुमार ने बताया कि साजिद एक शातिर अपराधी है। वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल भी जा चुका है। विगत जनवरी माह में ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था।
जेल से बाहर आते ही उसने लोगों से रंगदारी वसूलना शुरू कर दिया था। वह लोगों को हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूल रहा था। कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल साजिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।