Home » Chaibasa News: नहाते समय नदी में डूब रहे युवक को लोगों ने बचाया

Chaibasa News: नहाते समय नदी में डूब रहे युवक को लोगों ने बचाया

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में गुरुवार दोपहर को एक युवक को नदी में डूबते हुए बचाया गया। यह घटना चाईबासा के रो रो नदी में हुई, जहां युवक नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में बहने लगा था। ग्रामीणों की सूझबूझ से युवक की जान बचाई जा सकी। युवक चाईबासा के कुम्हार टोली का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक दोपहर में रो रो नदी में नहा रहा था। नहाते समय अचानक नदी के तेज बहाव में बहने लगा।

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता

नदी में बाढ़ का मंजर देखने के लिए पुल के पास पहले से मौजूद ग्रामीणों की नजर बहते हुए युवक पर पड़ी। तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दो युवक पानी में उतर गए और बहते हुए युवक की जान बचाई। ग्रामीणों की इस तत्परता के कारण युवक को किसी तरह पाताहातू पुल के पास किनारे लाया गया और उसकी जान बचाई गई। घटना के समय नदी में पानी का बहाव अत्यधिक तेज था। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चाईबासा जिले के सभी नदी, नाला और पहाड़ी क्षेत्र में बारिश का पानी भर गया। जिले में नदियां, तालाब और बांध पूरी तरह से उफान पर हैं। नदियों का वेग इतना तीव्र हो गया है कि बड़े-बड़े पेड़ और अन्य वस्तुएं भी बह रही हैं।

रो रो नदी के उपर से पानी का बहाव , कई गांव का चाईबासा से संपर्क कटा

तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चाईबासा पाताहातू स्थित पुलिया पूरी तरह डूब गई है। इस रास्ते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। रो रो नदी उफान पर है। गुरुवार को सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाईबासा रो-रो नदी के किनारे पहुंच कर वहां के लोगों को नदी से दूर रहने के सलाह दी।

Related Articles