Home » Jharkhand Crime News : पुरानीबस्ती के गलीसाई में चाकू मार कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News : पुरानीबस्ती के गलीसाई में चाकू मार कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

by Rajeshwar Pandey
Murders in Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर शहर की पुरानीबस्ती गलीसाई में चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना बुधवार को देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह चक्रधरपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुड़ गए।


जानकारी के मुताबिक, पुरानीबस्ती निवासी मनबोद सहर (33) स्कूटी से गलीसाई आया था। इस दौरान कुछ युवक घात लगाकर बैठे थे। इससे पहले युवकों ने खंभे में लगी सभी लाइट को बंद कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात युवकों ने मनबोद सहर के सीने में धारदार हथियार (चाकू) से बार कर दिया। युवकों से बचने के लिए मनबोद भागने लगा, लेकिन जख्म अधिक होने के कारण भागने के क्रम में मनबोद गिर पड़ा और अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।

इधर गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क के बीचो- बीच पड़े युवक के शव को देखा। लोगों ने इसकी सूचना निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना को दी। दिनेश जेना ने घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। गलीसाई में लगे सीसीटीवी की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है।

वहीं शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना शहर में आज की तरह फैल गई। मृतक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत युवक काफी मिलनसार और अच्छा स्वभाव वाला युवक था। आखिर उसकी हत्या क्यों हुई, इससे सभी निशब्द है।

सभी ने हत्या क्यों हुई इसके निष्पक्ष जांच करने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं, ताकि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। परिजनों ने बताया कि कमाने वाला वह घर का अकेला व्यक्ति था. जिससे पूरा परिवार चलता था। युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Read Also- कांके थाना के सामने पूर्व जिप सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, एनकाउंटर में एक अपराधी को लगी गोली

Related Articles