लखनऊ : सोशल मीडिया पर InstaReel शेयर करना अब फैशन और जुनून बनता जा रहा है। इसके लिए युवा अजब-गजब हरकतें तो कर ही रहे, अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी का है, जहां एक युवक 10 मीटर ऊंचे साइनबोर्ड (Signboard) पर पुल-अप्स करता दिखा।
NH-931 पर एक युवक लोहे के ढांचे को पकड़ कर पुल-अप्स (Pull-Ups) कर रहा था। एक और युवक साइनबोर्ड के पीछे बैठा हुआ था। X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि “अमेठी की सड़कों पर खतरे के खिलाड़ी। किमी के साइनबोर्ड पर पुशअप करता नजर आया युवक, जान हथेली पर डालकर सड़क से 10 मीटर ऊपर बोर्ड पुल-अप्स कर रहा युवक।” यह पोस्ट सचिन नाम की आईडी से की गई।
इसके बाद इस पोस्ट पर अमेठी पुलिस की प्रतिक्रिया आई। पुलिस ने ऑफिशियल हैंडल से लिखा “मामला अब अमेठी पुलिस के संज्ञान में है। जांच के बाद स्टंट करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी”
इससे पहले जुलाई में भी एक युवक ने मुंबई में ट्रेन में स्टंट करते हुए वीडियो बनाई थी। उस घटना में युवक को अपना एक हाथ और एक पैर खोना पड़ा था।