सेन्हा , लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही-चटकपुर गांव में शराब पीने के लिए पहुंचे एक युवक को दो भाइयों ने बुरी तरह से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले में आरोपित दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सेन्हा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी जगदीश बैठा का पुत्र बजरंग बैठा (24 वर्ष) बरही-चटकपुर गांव में ही टंगरा के समीप स्थित एक घर में शराब पीने के लिए पहुंचा था, परंतु जिस घर में शराब बिक्री की जाती है, उस घर में ताला लगा हुआ था। उस घर के सभी सदस्य कहीं गए हुए थे।
इसी बीच बजरंग ने शराब बिक्री करने वाले घर के बगल में रहने वाले छेदिया उरांव की पुत्री को बुलाया और उससे कुछ पूछने के लिए बजरंग ने चरकी नाम से पुकारा। यह सुनकर छेदिया उरांव आग बबूला हो गया। छेदिया ने बजरंग की यह कहकर पिटाई शुरू कर दी कि वह उसकी पुत्री को चरकी क्यों बुलाएगा। इसी बीच घर के अंदर से छेदिया उरांव का भाई रामकेश्वर उरांव उर्फ घमडू भी बाहर निकला। जिसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर बजरंग की लाठी-डंडे और लात-घुसे से बुरी तरह से पिटाई कर दी।
जिससे बजरंग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बजरंग को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने बजरंग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल छेदिया उरांव और रामकेश्वर उरांव को गिरफ्तार कर लिया है।
READ ALSO : जेजेएमपी का फरार उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस इस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सेन्हा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गणेश कुमार यादव का कहना है कि मामूली विवाद में मारपीट और हत्या की घटना हुई है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।