गुमला : राष्ट्रीय राजमार्ग-43 ड़ाडहा गांव के समीप राधिका ढाबा के सामने सड़क निर्माण में लगी आरकेडी कंट्रक्शन कंपनी के डोजर वाहन और बाइक की भिड़ंत होने से बाइक चालक शिवम सिंह (23) की मौत हो गई। शिवम सिंह गुमला जिले के पालकोट रोड़ का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिवम अपने हीरो ग्लैमर से रांची से गुमला की ओर जा रहा था । इसी दौरान आरकेडी कंट्रक्शन कंपनी के डोजर वाहन का चालक वाहन को बैक कर सड़क की ओर ले जा रहा था। इसी क्रम में डोजर की चपेट में शिवम आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल व थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर भेज दिया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवम के सिर से निकलकर हेलमेट दूर फेंका गया । वहीं बाईक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने डोजर वाहन और बाइक को थाना ले जाया गया है।