Home » Jharkhand Skill Development Scheme : कीजिए अपना कौशल विकास और पाइए रोजगार! जानें सरकार की ये खास योजना जो बना रही युवाओं को आत्मनिर्भर

Jharkhand Skill Development Scheme : कीजिए अपना कौशल विकास और पाइए रोजगार! जानें सरकार की ये खास योजना जो बना रही युवाओं को आत्मनिर्भर

Jharkhand Unemployment Solution : प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त, रोजगार की गारंटी

by Rakesh Pandey
skill -development- scheme -jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : बढ़ती बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अब कौशल विकास (Skill Development) को हथियार बना रही हैं। झारखंड के लोहरदगा जिले में शिक्षित बेरोजगारों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) और राज्य सरकार की सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना (SJKVY) के तहत युवाओं को निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।

कौशल विकास योजना से कैसे मिलेगा रोजगार?

सरकार की इन योजनाओं के तहत कम समय के प्रशिक्षण में कंप्यूटर, मशीन ऑपरेटर, ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई, जैसे कई सेक्टर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को जिला नियोजनालय (District Employment Office) के माध्यम से रोजगार मेलों में भाग लेने का मौका मिलता है, जहां निजी कंपनियां उन्हें सीधा नौकरी का प्रस्ताव देती हैं।

प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार की भी संभावना

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रशिक्षित युवाओं में से कई स्वरोजगार (self-employment) को भी अपनाते हैं। तकनीकी जानकारी और कौशल के आधार पर युवा अपने क्षेत्र में खुद का व्यवसाय शुरू कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

Lohardaga Employment Scheme : लोहरदगा में क्या है योजना का प्रभाव?

वर्तमान समय में लोहरदगा जिले के जिला नियोजनालय में 19,125 शिक्षित बेरोजगारों का पंजीकरण है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 360 प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरियां मिली हैं। जिले में आधा दर्जन कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, जहां महिला और पुरुष दोनों अलग-अलग सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त, रोजगार की गारंटी

सरकार द्वारा चयनित प्रशिक्षण एजेंसियां युवाओं को बिना किसी शुल्क के तीन से छह महीने की अवधि में प्रशिक्षण देती हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, रोजगार मेले में हिस्सा लेकर युवा प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। साथ ही, उन्हें स्वरोजगार के लिए भी बैंक ऋण और मार्गदर्शन की सुविधा दी जाती है।

कैसे करें आवेदन?

इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवा जिला नियोजनालय या नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा, झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी (JSDMS) की वेबसाइट या PMKVY पोर्टल पर भी आवेदन की सुविधा है।

Read Also- Dumka News : हेमंत सरकार पर बरसे रघुवर दास, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानें क्या कहा कि मच गया राजनीतिक हड़कंप

Related Articles